Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

शिवसेना चुनाव चिह्न किसका? उद्धव ठाकरे गुट ने दस्तावेज जमा करने के लिए EC से मांगे 4 हफ्‍ते

हमें फॉलो करें शिवसेना चुनाव चिह्न किसका? उद्धव ठाकरे गुट ने दस्तावेज जमा करने के लिए EC से मांगे 4  हफ्‍ते
, सोमवार, 8 अगस्त 2022 (23:37 IST)
मुंबई। शिवसेना (Shiv Sena) के उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने पार्टी के चुनाव चिह्न पर दावेदारी के समर्थन में दस्तावजे जमा कराने के लिए 4 हफ्ते का समय चुनाव आयोग (Election Commission) से मांगा है।
 
पिछले महीने चुनाव आयोग ने शिवसेना के उद्धव ठाकरे और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट को 8 अगस्त तक पार्टी के चुनाव चिह्न ‘तीर और धनुष’पर अपने-अपने दावे के समर्थन में दस्तावेज जमा कराने को कहा था।
 
ठाकरे के प्रति निष्ठावान अनिल देसाई ने कहा कि हमने निर्वाचन आयोग से चार हफ्ते का समय मांगा है क्योंकि बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने संबंधी याचिका पर उच्चतम न्यायालय में सुनवाई चल रही है। पहले अर्जी पर फैसला हो जाए, इस मुद्दे (चुनाव चिह्न पर) पर बाद में फैसला हो सकता है।
 
4 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से कहा था कि वह एकनाथ शिंदे गुट की अर्जी पर कार्रवाई नहीं करे जिसमें उसे वास्तविक शिवसेना मानने और पार्टी चुनाव चिह्न आवंटित करने का अनुरोध किया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

DGFT ने जारी की अधिसूचना, आटा व मैदा निर्यातकों को अनिवार्य रूप से लेना होगा गुणवत्ता प्रमाणपत्र