Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

UP में 2 समलैंगिक युवतियों ने की शादी, आर्केस्ट्रा में करती हैं डांस

हमें फॉलो करें UP में 2 समलैंगिक युवतियों ने की शादी, आर्केस्ट्रा में करती हैं डांस

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) , बुधवार, 10 जनवरी 2024 (22:27 IST)
2 lesbian girls got married : पश्चिम बंगाल की 2 समलैंगिक युवतियों ने उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के एक मंदिर में पारंपरिक समारोह में शादी कर ली। पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले की रहने वाली जयश्री राहुल (28) और राखी दास (23) देवरिया में एक आर्केस्ट्रा में नर्तकी का काम करती हैं और वहीं उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया।
 
आर्केस्टा के मालिक मुन्ना पाल ने बताया कि उन्होंने शादी के लिए नोटरीकृत हलफनामा प्राप्त करके अपनी शादी को औपचारिक रूप दिया। उन्होंने सोमवार को देवरिया जिले के भाटपाररानी में भगड़ा भवानी मंदिर में एक पारंपरिक विवाह समारोह में शादी कर ली। येदोनों मुन्ना पाल के आर्केस्ट्रा में काम करती हैं।
 
उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले इस जोड़े को दीर्घेश्वरनाथ मंदिर में शादी करने की इजाजत नहीं दी गई थी। पाल ने कहा कि महंत जगन्नाथ महाराज ने जिले के उच्च अधिकारियों से अनुमति नहीं मिलने का हवाला देते हुए उन्हें वापस कर दिया था।
इसके बाद जोड़े ने अपने शुभचिंतकों के साथ वैकल्पिक तरीका अपनाया और शादी के लिए एक नोटरीकृत शपथ पत्र प्राप्त किया और उसके बाद वे मझौलीराज के भगड़ा भवानी मंदिर गईं और मंदिर के पुजारी की उपस्थिति में एक-दूसरे को माला पहनाई।
 
शादी के बाद एक बयान में जोड़े ने बताया कि उनकी प्रेम कहानी कैसे शुरू हुई और कैसे उन्होंने चुनौतियों का सामना किया जिसने अंततः एक-दूसरे के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को मजबूत किया। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Lucknow University की परीक्षाएं स्थगित, नया परीक्षा कार्यक्रम जारी