कई बार आश्चर्यजनक जानवरों का जन्म होता है, जिनके कई मुंह और हाथ-पैर होते है। ऐसा ही एक मामला अगरतला से 86 किलोमीटर दूर एक गांव में आया है।
यहां दो मुंह और चार आंखों वाले बछड़े जन्मा है। इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई है। लोग इस बछड़े को चमत्कारी मानकर पूजा भी कर रहे हैं।
बुधवार को इस बछड़े का जन्म हुआ। तभी से लोगों का जमावड़ा व्यक्ति के यहां लगा हुआ है। वह बॉटल से इस बछड़े को दूध पी पिला रहा है। लोग इसकी एक झलक पाने के लिए कतार में खड़े हुए हैं।
बछड़ा पॉलीसेफली नामक एक दुर्लभ स्थिति से पीड़ित है, रिपोर्टों के अनुसार यह पाया गया है कि इस तरह की असामान्यताओं वाले जीव मुश्किल से कुछ महीनों से अधिक समय तक जीवित रहते हैं।