तृणमूल कार्यालय पर गोलीबारी, दो की मौत, भाजपा पर आरोप

Webdunia
गुरुवार, 12 जनवरी 2017 (07:42 IST)
कोलकाता-मिदनापुर। पश्चिम बंगाल में पश्चिमी मिदनापुर जिले के खड़गपुर में तृणमूल कांग्रेस के कार्यालय में बुधवार को बदमाशों के गोलियां चलाने से दो पार्टी कार्यकर्ताओं की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि खड़गपुर नगरपालिका की वार्ड नंबर 18 की तृणमूल पार्षद पूजा के पति श्रीनू नायडू और पार्टी कार्यकर्ता वी. धर्मा को नाजुक हालत में कोलकाता के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
 
पुलिस के अनुसार नयाखुली इलाके में तृणमूल कार्यालय पर जब बदमाशों ने बम फेंका एवं अंधाधुंध गोलियां चलाई तब वहां ये दो तीन अन्य तृणमूल कार्यकर्ता के साथ बैठे थे। तीन अन्य घायलों का मिदनापुर मेडिकल कॉलेज एवं हस्पताल में इलाज चल रहा है। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार घटना की जांच शुरू हो गयी है। अबतक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

भाजपा नेताओं की भूमिका के जांच की मांग : तृणमूल कांग्रेस के महासचिव सुब्रत बख्शी ने गुरुवार को पुलिस से अनुरोध किया कि वह खड़गपुर में पार्टी के दो कार्यकर्ताओं की मौत के मामले में स्थानीय विधायक और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की भूमिका की जांच हो। हालांकि भगवा पार्टी ने भी इन आरोपों को आधारहीन बताया है।
 
बख्शी ने कहा, 'दोषियों की गिरफ्तारी और सच्चाई को सामने लाने के लिए समुचित जांच होनी चाहिए। पुलिस को इस विधानसभा क्षेत्र से पिछला चुनाव जीतने वाले व्यक्ति की भूमिका की जांच भी करनी चाहिए।' घोष खड़गपुर सदर विधानसभा सीट से विधायक हैं।
 
इस पर जवाब देते हुए भाजपा के प्रदेश महासचिव शमिक भट्टाचार्य ने कहा, 'तृणमूल कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं। यह तथ्य की तृणमूल कांग्रेस के शासन काल में राज्य अपराधियों और कट्टरपंथियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह में बदल गया है।' (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

Bomb threat : 50 उड़ानों में बम की धमकी मिली, 9 दिन में कंपनियों को 600 करोड़ का नुकसान

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों का फॉर्मूला तय

गुरमीत राम रहीम पर चलेगा मुकदमा, सीएम मान ने दी अभियोजन को मंजूरी

Gold Silver Price Today : चांदी 1 लाख रुपए के पार, सोना 81000 के नए रिकॉर्ड स्तर पर

दो स्‍टेट और 2 मुख्‍यमंत्री, क्‍यों कह रहे हैं बच्‍चे पैदा करो, क्‍या ये सामाजिक मुद्दा है या कोई पॉलिटिकल गेम?

सभी देखें

नवीनतम

जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान बवाल

Maharashtra Assembly Elections 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शिवसेना ने 45 नामों का किया ऐलान , कोपरी-पाचपाखाडी से शिंदे उम्मीदवार

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए RJD ने 6 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की

UP में ऑक्सीजन सिलेंडर विस्फोट में गर्भवती महिला समेत 6 की मौत

Cyclone Dana : दाना की दहशत, 120KM स्पीड वाला चक्रवाती तूफान कितना खतरनाक, क्या बोला IMD

अगला लेख
More