Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

तेलंगाना की राज्यपाल ने की हुसैन सागर झील साफ करने की अपील

हमें फॉलो करें तेलंगाना की राज्यपाल ने की हुसैन सागर झील साफ करने की अपील
हैदराबाद , सोमवार, 10 जुलाई 2023 (12:21 IST)
Hussain Sagar Lak:  तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन (Tamilisai Soundararajan) ने राज्य सरकार से यहां ऐतिहासिक हुसैन सागर झील (Hussain Sagar Lak) को साफ करने के लिए सभी प्रयास करने की अपील की है। उन्होंने हुसैन सागर झील के ईएमई सेलिंग क्लब में 37वें 'हैदराबाद सेलिंग वीक-2023' के समापन समारोह के मौके पर रविवार को पत्रकारों से कहा कि झील तेलंगाना के लिए एक भेंट है और यह एक प्राकृतिक संसाधन है।
 
सौंदरराजन ने कहा कि आमजन को भी (झील साफ करने की) इस पहल का समर्थन करना चाहिए, क्योंकि यह (झील को साफ करना) केवल सरकार का कर्तव्य नहीं है। उन्होंने कहा कि यह झील कई नाविकों को आजीविका मुहैया करा रहा है। इस झील में अभ्यास करने वाले लोगों ने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की नौकायन प्रतियोगिताओं में भाग लिया और कई पुरस्कार भी जीते हैं।
 
उन्होंने कहा कि मेरा एक निवेदन है कि इस झील की सफाई होनी चाहिए। यह हमारे राज्य के लिए एक भेंट है और इसे स्वच्छ रखा जाना चाहिए। जब मैंने अधिकारियों से बात की तो उन्होंने मुझसे कहा कि इस झील को साफ किया जाना चाहिए। मैं सरकार से अपील करती हूं कि इसकी सफाई कराई जाए। सौंदरराजन ने इस समापन समारोह में पुरस्कार भी वितरित किए।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UP: अवैध धर्मांतरण के आरोप में एक पादरी समेत 10 गिरफ्तार, गरीब ग्रामीणों को दे रहे थे लालच