गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने सोमवार को कहा कि उन्हें 100 प्रतिशत से अधिक भरोसा है कि कांग्रेस ही राज्य में फिर से सरकार बनाएगी।
राज्य में चौथे कार्यकाल के लिए उम्मीद लगाए गोगोई विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत सोमवार को हो रहे मतदान में उन मतदाताओं में शामिल हैं जिन्होंने शुरुआती घंटों में ही अपना वोट डाला। गोगोई के साथ उनके सांसद पुत्र गौरव ने पूर्वी असम के जोरहाट में स्थित देबीचरण बरुआ बालिका हाईस्कूल में बनाए गए केंद्र पर वोट डाला। गोगोई तिताबोर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
मतदान करने के बाद गोगोई ने कहा कि उन्हें 100 प्रतिशत से ज्यादा विश्वास है कि कांग्रेस ही सत्ता में आएगी तथा लोग बदलाव चाहते हैं लेकिन यह बदलाव उनकी बेहतरी के लिए होना चाहिए न कि नुकसान के लिए। लोग कांग्रेस के लिए फिर से वोट करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए गोगोई ने कहा कि भाजपा 'खिचड़ी' सरकार बनाने का प्रयास कर रही है। इस पार्टी का कोई दृष्टिकोण नहीं है।
उन्होंने कहा कि लोगों ने देखा है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले 2 वर्षों में राज्य के लिए क्या किया है। लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी की लोकप्रियता चरम पर थी और अब यह कम हो गई है। (वार्ता)