तूतीकोरिन हिंसा के खिलाफ तमिलनाडु बंद का आह्वान, संयंत्र बंद करने का आदेश भी जारी

Webdunia
शुक्रवार, 25 मई 2018 (14:17 IST)
चेन्नई। तमिलनाडु में तूतीकोरिन हिंसा की निंदा करने और मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी के इस्तीफे की मांग के लिए द्रमुक के नेतृत्व में विपक्षी दलों ने आज बंद का आयोजन किया। तुतीकोरिन हिंसा में 13 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई थी।
 
द्रमुक ने अपने सहयोगी दलों कांग्रेस, आईयूएमएल और समान विचारधारा वाली पार्टी एमडीएमके, वीसीके, भाकपा, माकपा और एमएमके के साथ निकटवर्ती पुडुचेरी सहित राज्य के कई इलाकों में प्रदर्शन किया। 
 
सरकार के खिलाफ नारे लगाते और मुख्यमंत्री पलानीस्वामी के इस्तीफे की मांग करते हुए उन्होंने एग्मोरे, सैदापेट सहित कई स्थानों पर पद्रर्शन किया गया। 
 
चेन्नई के पूर्व मेयर और द्रमुक नेता एम सुब्रमण्यम, पार्टी की राज्यसभा सदस्य कनिमोझी, वीसीके के प्रमुख थिरुमावलवन, एमएमके नेता एम एच जवाहिरुल्ला सहित कई नेता प्रदर्शन में शामिल हुए। 
 
प्रदर्शन के मद्देनजर शाहर में कई स्थानों पर यातायात प्रभावित हुआ। राज्य के सभी जिलों में सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई थी। सरकारी अधिकारियों के अनुसार सरकारी बसों का परिचालन जारी रहा और स्थिति सामान्य बनाए रखने के लिए एहतियाती तौर पर कदम भी उठाए गए हैं। 
 
तूतीकोरिन में 22 और 23 मई को व्यापक स्तर पर हुई हिंसा के बाद से ताजा हिंसा होने की कोई खबर नहीं है। सुरक्षाकर्मियों से भरी बसें भी तूतीकोरिन में कई स्थानों पर नजर आईं। 
 
मंगलवार को स्थानीय लोगों ने प्रदूषण संबंधी चिंता के कारण वेदांत समूह के तांबे के कारखाने को बंद किए जाने की मांग करते हुए सड़कों पर बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया था , जिसके बाद हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए थे।
इस बीच , राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने वेदांता तूतीकोरिन संयंत्र को बंद करने के आदेश दे दिए हैं। 
 
उन्होंने कहा कि तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अलग-अलग (1974 और 1971के) कानूनों के तहत बिजली कांटने और कंपनी के संयंत्र को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश दिया है। यह आदेश 23 मई 2018 को लागू किया गया था।
 
उन्होंने कहा कि हम यह भी बताना चाहेंगे कि संयंत्र में 27 मार्च 2018 से काम नहीं किया जा रहा है। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, सस्पेंस बरकरार, क्या BJP फिर लेगी कोई चौंकाने वाला फैसला

संभल हिंसा पर कांग्रेस का बयान, बताया BJP-RSS और योगी आदित्यनाथ की साजिश

Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण घटा, 412 से 318 पर पहुंचा AQI

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

Maharashtra Assembly Election Results 2024 : महाराष्ट्र में हार शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, EVM को लेकर दिया बयान

अगला लेख
More