सैलानियों की पसंद बना तमिलनाडु

Webdunia
बुधवार, 2 अगस्त 2017 (18:24 IST)
नई दिल्ली। पिछले एक साल में तमिलनाडु घरेलू ही नहीं विदेशी पर्यटकों की भी पहली पसंद रहा है। केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय के साल 2016 के आंकड़ों के मुताबिक सर्वाधिक सैलानियों ने तमिनलनाडु का रुख किया।
 
केन्द्रीय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने राज्य सभा में एक सवाल के लिखित जवाब में पर्यटन सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए किए गए उपायों की जानकारी देते हुए पर्यटकों की आमद के लिहाज से दस शीर्ष राज्यों का ब्योरा पेश किया।
 
आंकड़ों के मुताबिक तमिलनाडु जाने वाले घरेलू पर्यटकों की संख्या 34.38 करोड़ थी जबकि विदेशी पर्यटकों की संख्या 47.21 लाख थी। यह भारत आए कुल विदेशी पर्यटकों का 19.1 प्रतिशत हिस्सा था। 
 
घरेलू पर्यटकों के मामले में उत्तर प्रदेश (21.17 करोड़) दूसरे स्थान पर रहा। हालांकि विदेशी पर्यटकों के लिए महाराष्ट्र (46.70 लाख) दूसरी और उत्तर प्रदेश (31.56 लाख) तीसरी पसंद रहा।
 
शर्मा ने पर्यटन सुविधाएं बढ़ाने के लिए किए गए उपायों के बारे में बताया कि पर्यटन और रेल मंत्रालय देश भर में चयनित 26 रेलवे स्टेशनों पर घरेलू और विदेशी सैलानियों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की पर्यटन सुविधाएं विकसित कर रहे हैं। इसके अलावा उड़ान योजना के तहत विभिन्न पर्यटन स्थलों को हवाई सेवा से जोड़ने की योजना शुरू की गई है।
 
उन्होंने बताया कि मंत्रालय ने राज्य और संघ शासित क्षेत्रों की सरकारों के साथ मिल कर पर्यटकों की सुरक्षा के भी पुख्ता उपाय किए जा रहे हैं। इनमें पर्यटकों के लिए फरवरी 2016 से हिंदी और अंग्रेजी सहित 12 भाषाओं में 24 घंटे टोल फ्री हेल्पलाइन सुविधा शुरू की गई। 
 
पर्यटक स्थलों पर पर्यटन पुलिस की तैनाती की है। साथ ही तीर्थस्थलों के जीर्णोद्धार एवं आध्यात्मिक संवर्द्धन अभियान जनवरी 2015 में शुरू किया गया। इसके तहत 25 तीर्थस्थलों को शामिल किया गया है। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

सभी देखें

नवीनतम

आदि कैलाश यात्रा का दूसरा चरण 23 सितंबर से होगा शुरू

इजराइल का लेबनान पर बड़ा हमला, हिजबुल्ला का टॉप कमांडर इब्राहिम अकील ढेर

TTD का बड़ा बयान, तिरुपति के लड्डू प्रसादम की पवित्रता बहाल

Petrol Diesel Prices: Crude oil के दाम फिर बढ़े, जानें क्या हैं देश में पेट्रोल डीजल के भाव

भुवनेश्वर में मानवता शर्मसार, कैप्टन की मंगेतर पर लॉकअप में हुए अत्याचारों की खौफनाक कहानी

अगला लेख
More