संगीत सोम ने कहा- बाबर-अकबर की कलंक कथा को इतिहास से निकाल रही भाजपा

Webdunia
सोमवार, 16 अक्टूबर 2017 (10:34 IST)
मेरठ। दुनिया के सात अजूबों में से एक शाहजहां और मुमताज के मकबरे ताजमहल को लेकर चल रहे विवाद में अब मेरठ के सरधना सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक संगीत सोम भी कूद पड़े हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को बहुत दर्द हुआ जब ताजमहल का नाम देश के ऐतिहासिक स्थलों में से निकाल दिया गया।
 
सोम ने कहा कि ये कैसा इतिहास, किस काम का इतिहास जिस में अपने पिता को ही कैद कर डाला था। इन लोगों ने हिंदुस्तान में हिन्दुओं का सर्वनाश किया था। संगीत सोम बोले कि अब भाजपा सरकार देश के इतिहास से बाबर, अकबर और औरंगजेब की कलंक कथा को इतिहास से निकालने का काम कर रही है।
 
उन्होंने कहा कि देश का इतिहास अब तक बिगड़ा हुआ था उसे सुधारने का काम भारतीय जनता पार्टी कर रही है। यहां एक तरफ भगवान शिव, भगवान राम और भगवान कृष्ण का अवतार हुआ तो दुर्भाग्य से यहां बाबर और अकबर का अवतार भी हुआ।

ALSO READ: ताजमहल पर तकरार जारी, अब ओवैसी का संगीत सोम पर पलटवार
 
औरंगजेब, बाबर और अकबर ने जितना अत्याचार हो सकता था उतना अत्याचार किया जैसे अयोध्या में भगवान राम का मंदिर तोड़कर मस्जिद का निर्माण किया गया था और काशी में भगवान विष्णु का मंदिर तोड़कर मस्जिद का निर्माण किया गया और मथुरा में भगवान कृष्ण का मन्दिर तोड़कर मस्जिद बनाई गई। उन्होंने कहा कि अयोध्या, काशी और मथुरा हम लोगों की आस्था का केंद्र है और इसे ऐसे कोई व्यर्थ नहीं कर सकता।
 
उन्होंने कहा कि कुछ लोग वोट की खातिर देश का अपमान करने का काम करते हैं और वंदे मातरम नहीं कहना चाहते, इंडिया पाक के मैच में इंडिया की हार पर मिठाई बांटने का काम करते हैं।
 
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने पर्यटन गंतव्यों की बुकलेट जारी की थी जिसमें ताजमहल को शुमार नहीं किया गया जबकि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखधाम मंदिर को जगह दी गई है। इसके बाद से ही इस मसले पर विवाद जारी है।
 
इस बुकलेट के जारी होने के बाद सपा नेता आजम खान ने कहा था, 'यह अच्छी पहल है कि बुकलेट से ताजमहल गायब है। कुतुब मीनार, लाल किला, संसद भवन ये सब गुलामी की निशानियां हैं।' आजम खान ने कहा है कि अगर यूपी सरकार ताजमहल को तुड़वाने की पहल करती है, तो वह इसको अपना समर्थन देंगे।
Show comments

जरूर पढ़ें

जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई

योगी के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी बोले, एक हैं तो सेफ हैं

सिंघवी ने CJI चंद्रचूड़ से पूछा खास सीक्रेट, सिब्बल बोले- मैंने नहीं देखे ऐसे जज

राहुल गांधी के वंशज भी अनुच्छेद 370 को बहाल नहीं कर पाएंगे

इंदौर में चलती कार में लगी आग, चालक ने इस तरह बचाई जान

सभी देखें

नवीनतम

दारुल उलूम में महिलाओं के प्रवेश पर से पाबंदी हटी, संस्थान में कर सकेंगी प्रवेश

AI Express ने बनाई अधिक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की योजना, बैंकॉक और फुकेट के लिए भी शुरू होंगी उड़ानें

उदयपुर में थाईलैंड की युवती को गोली मारी, हालत खतरे से बाहर

LIVE: जेपी नड्‍डा ने कहा, झारखंड में डबल इंजन सरकार की जरूरत

रातापानी में टाइगर की मौत में चौंकाने वाला खुलासा, खोपड़ी में मारी गई थी गोली!

अगला लेख
More