राजस्थान में स्वाइन फ्लू से 86 रोगियों की मौत

Webdunia
बुधवार, 30 अगस्त 2017 (19:34 IST)
जयपुर। राजस्थान में गत आठ महीनों में स्वाइन फ्लू से भारतीय जनता पार्टी की विधायक कीर्ति कुमारी समेत 86 रोगियों की मौत हो चुकी है। इनमें से 81 लोगों की मौत गत पांच महीने के दौरान हुई है।
 


राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. आदित्य अत्रे के अनुसार, स्वाइन फ्लू से प्रदेश में अब तक 86 लोगों की मृत्यु हो चुकी है और नौ सौ दस लोग इस रोग से पीड़ित पाए गए हैं। 
 
उन्होंने बताया कि गत मार्च तक राज्य में स्वाइन फ्लू से पांच लोगों की मृत्यु हुई थी, लेकिन इसके बाद पांच महीने के दौरान इक्यासी स्वाइन फ्लू रोगियों की मौत हुई है। स्वाइन फ्लू से मृत्यु होने वाले 86 रोगियों में से पांच रोगी राजस्थान के बाहर के थे।
 
डॉ. अत्रे के अनुसार, सबसे अधिक इक्कीस स्वाइन फ्लू रोगियों की मृत्यु जयपुर में हुई है जबकि दूसरे स्थान पर कोटा में दस लोगों की इस रोग से मृत्यु हुई है। उन्होंने बताया कि विभाग ने स्वाइन फ्लू रोग की जांच के लिए तीन हजार चार सौ चालीस लोगों के नमूने लिए गए थे, इनमें से नौ सौ दस लोगों में स्वाइन फ्लू रोग के लक्षण पाए गए। इनका उपचार शुरू किया, जिनमें से 86 लोगों की मृत्यु हो गई।
 
गौरतलब है कि स्वाइन फ्लू से पीड़ित भीलवाडा जिले के मांडलगढ़ से भाजपा विधायक कीर्ति कुमारी का गत दिनों जयपुर के एक अस्पताल में निधन हो गया था। कीर्ति कुमारी का शुरुआत में कोटा और बाद में जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार चल रहा था लेकिन स्थिति नाजुक होने पर निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका निधन हो गया। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

सभी देखें

नवीनतम

झारखंड में भर्ती परीक्षा, 2 दिन 5 घंटे मोबाइल इंटरनेट बंद

बिगड़ी बात सुधारकर रिश्ते दुरुस्त करना चाहते हैं भारत-मालदीव

गडकरी ने बताया, क्या है लोकतं‍त्र की सबसे बड़ी परीक्षा?

Maharashtra : जब धरती में समा गया पूरा ट्रक, वीडियो देख रह जाएंगे दंग

Haryana Election : AAP के प्रचार अभियान में शामिल हुए अरविंद केजरीवाल, बोले- पूरा राज्य चाहता है परिवर्तन

अगला लेख
More