छात्र ने दी अपनी शिक्षिका व उनकी बेटी को बलात्कार की धमकी

Webdunia
गुरुवार, 22 फ़रवरी 2018 (11:05 IST)
गुडगांव। गुडगांव के एक नामी स्कूल के 7वीं कक्षा के 13 वर्षीय एक छात्र ने सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर की गई एक पोस्ट में अपनी एक शिक्षिका और उनकी बेटी को बलात्कार की धमकी दी है। इस घटना ने स्कूल प्रशासन की नींद हराम कर दी है।

परेशान करने वाली बात यह है कि इस स्कूल में इस तरह की यह अकेली घटना नहीं है। इसी तरह का एक और मामला सामने आया है, जहां एक और छात्र ने अपनी एक शिक्षिका को मेल करके उनसे मौज-मस्ती, कैंडललाइट डेट और सेक्स के लिए पूछा है।

सूत्रों ने बताया कि ये दोनों घटनाएं पिछले सप्ताह की हैं तथा इस आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट ने शिक्षिका और उनकी बेटी के परिवार को हैरान कर दिया है और ये दोनों सदमे में हैं। शिक्षिका की बेटी उसके बाद से स्कूल नहीं आ रही है। शिक्षिका की बेटी आरोपी छात्र की कक्षा में ही पढ़ती है।

इन घटनाओं की गंभीरता पर संज्ञान लेते हुए जिला बाल कल्याण समिति ने स्कूल को नोटिस जारी करने का फैसला किया है और समिति बच्चों के साथ-साथ स्कूल प्रशासन की काउंसलिंग कराने पर विचार कर रही है। सूत्रों ने बताया कि स्कूल के अधिकारी शिक्षिकाओं की शिकायतों के बाद घटनाओं की जांच कर रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार स्कूल इस तरह की हरकतों को लेकर बिलकुल बर्दाश्त न करने की नीति अपनाता है और उचित कार्रवाई किए जाने पर विचार किया जा रहा है। जिला बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष शकुंतला धुल ने कहा कि इन घटनाओं को संज्ञान में लिया गया है तथा स्कूल और आरोपी छात्रों को नोटिस भेजा जाएगा। उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।

शिक्षकों और बच्चों समेत स्कूल प्रशासन के लिए काउंसलिंग सत्र आयोजित किए  जाएंगे। गुडगांव पुलिस के पीआरओ रवीन्द्र कुमार ने कहा कि हमें इस तरह की घटनाओं की रिपोर्टों के बारे में जानकारी हैं लेकिन पीड़ितों की ओर से अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

नोटबंदी और जीएसटी किसानों तथा मजदूरों को खत्म करने के हथियार : राहुल गांधी

भीतर से लाल किताब कोरी है, नांदेड़ में PM मोदी ने साधा कांग्रेस पर निशाना

Bihar : ट्रेन की कपलिंग खोल रहा था रेलकर्मी, इंजन-बोगी के बीच दबने से मौत

बंटेंगे-कटेंगे नारे पर मल्लिकार्जुन खरगे का पलटवार, कहा- कई कांग्रेसी नेताओं ने देश पर अपने प्राण न्योछावर किए

LIVE: बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप की होगी मुलाकात

अगला लेख
More