Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

मंदी पर BJP सांसद बोले- अगर देश में मंदी होती तो हम कोट-जैकेट के बदले पहनते धोती-कुर्ता

हमें फॉलो करें मंदी पर BJP सांसद बोले- अगर देश में मंदी होती तो हम कोट-जैकेट के बदले पहनते धोती-कुर्ता
, सोमवार, 10 फ़रवरी 2020 (11:07 IST)
बलिया। देश में आर्थिक सुस्ती पर भाजपा सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने अजीबोगरीब बयान दिया है। बलिया में वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि 'मंदी को लेकर दिल्ली और दुनिया में चर्चाएं हैं। अगर कोई मंदी थी, तो हम यहां 'कुर्ता' और 'धोती' पहनकर आते, कोट और जैकेट में नहीं। अगर मंदी होती तो हम कपड़े, पैंट और पायजामा नहीं खरीदते। 
 
इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी फिल्मों के कारोबार से देश की मंदी को जोड़ा था। रविशंकर प्रसाद ने मं‍दी को नकारते हुए कहा था कि फिल्में अच्छा कारोबार कर रही हैं और करोड़ों कमा रही हैं।
 
प्रसाद ने कहा था कि 3 हिन्दी फिल्में 1 दिन में 120 करोड़ रुपए का कारोबार कर रही हैं, तो फिर देश में मंदी कहां है? कांग्रेस और विपक्षी दल आरोप लगाते रहे हैं कि देश में आर्थिक मंदी है और मोदी सरकार इस मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए दूसरे मुद्दे उठाती रहती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चीन में Corona virus से 908 लोगों की मौत, 40 हजार से ज्यादा संक्रमण के शिकार