कोटा। विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु और आर्ट ऑफ़ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रवि शंकर 15 जनवरी को कोटा, राजस्थान में ‘उत्साह’ नामक एक विशेष समारोह में लगभग 100,000 छात्रों की सभा को संबोधित करेंगे।
ऐसा पहली बार हो रहा है कि छात्रों का इतना विशाल जनसमूह किसी आध्यात्मिक गुरु के साथ सीधे बातचीत करेगा, गुरुदेव छात्रों को एक ध्यान निर्देशित करायेंगे और उनके साथ प्रश्नोत्तर करेंगे।
इस आयोजन में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी भाग लेंगी, और प्रसिद्ध गायकविक्रम हाजरा के साथ एक विशेष रॉक सत्संग होगा।
यह आयोजन एक 6 महीने के लंबे-अभियान 'स्प्रेडिंग स्माइल्स, कोटा' का समापन है। इसके अतर्गत 80,000 छात्रों ने ध्यान की तकनीकों को सीखा।
आर्ट ऑफ लिविंग के तत्वाधान में इस मुहिम को प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों में बढ़ते तनाव के स्तर को घटाने के लिए प्रारम्भ किया गया था।ध्यान के अलावा 6,000 से अधिक छात्रों ने आर्ट ऑफ़ लिविंग की शक्तिशाली लयबद्ध सांस लेने की तकनीक सुदर्शन क्रिया भी सीख ली है।