सपा में गतिरोध बरकरार, सुलह-समझौते के आसार कम

Webdunia
बुधवार, 4 जनवरी 2017 (15:52 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चुनाव का शंखनाद होने के बाद भी सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यादव और सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव खेमों के बीच सुलह समझौते की कोशिशों के बीच कायम गतिरोध खत्म होता नजर नही आ रहा है।
 
यादव परिवार के बीच पनपी खाई और पार्टी को हो रहे नुकसान से चिंतित पार्टी के कद्दावर नेता मोहम्मद आजम खां ने आज सुबह एक बार फिर मुलायम के आवास पहुंच कर उनसे करीब एक घंटा गुफ्तगू की। इस बैठक के बाद भी आमने सामने डटे दोनों खेमों में कोई हल नही निकल सका।
 
मुलायम सिंह यादव और उनके बेटे अखिलेश के बीच मंगलवार को भी तीन घंटे तक चली मैराथन बैठक बेनतीजा समाप्त हो गयी थी। सपा में अपना अपना दावा ठोक रहे दोनो गुटों को चुनाव आयोग ने स्पष्ट संकेत दिए थे कि वे किसी नतीजे पर पहुंचे अन्यथा पार्टी का चुनाव चिन्ह ' साइकिल' जब्त हो सकता है।
 
इससे पहले शनिवार को आजम खान ने सुलह समझौते के प्रयास के तहत मुख्यमंत्री अखिलेश से मुलाकात की थी और बाद में वह अखिलेश को साथ लेकर सपा संस्थापक के घर गए थे। पिता-पुत्र के आमने-सामने बैठने और संजीदगी से बातचीत से लगने लगा था कि सपा मे अब सब कुछ ठीक ठाक हो गया है मगर अगले ही दिन राजनीतिक परिदृश्य पूरी तरह बदल गया।
 
अखिलेश ने तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन बुलाया और प्रो रामगोपाल ने एक प्रस्ताव पारित कर अखिलेश को सपा का नया अध्यक्ष घोषित कर दिया।
 
मुलायम सिंह यादव से बातचीत के बाद आजम खान ने कहा कि नेताजी से मैने गतिरोध खत्म करने के बारे में बातचीत की। उनका रूख बेहद अनुकूल है। वह भी मसले का जल्द समाधान चाहते हैं। पिता-पुत्र के बीच हुई मुलाकात पार्टी के लिए शुभ संकेत है। कई मसलों पर खुलकर बात हुई। मैं उम्मीद करता हूं कि जल्द ही समाधान निकल आएगा।
 
इस बीच पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह, नारद राय, गायत्री प्रसाद प्रजापति, साहब फातिमा और माफिया डान अतीक अहमद समेत कई नेताओं ने आज सुबह मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की। शिवपाल सिंह यादव ने भी अपने बड़े भाई के साथ कुछ घंटे बिताए और दोनों ने साथ-साथ टीवी में चुनाव आयोग द्वारा घोषित मतदान की तिथियों को देखा और सुना। (वार्ता) 
Show comments

जरूर पढ़ें

1984 में हाईजैक हुए विमान में सवार थे मेरे पिता, विदेश मंत्री जयशंकर का बड़ा खुलासा

राम मंदिर में सफाई करने वाली युवती से 9 लोगों ने किया गैंगरेप

जेल मुझे कमजोर नहीं कर सकती, तिहाड़ से बाहर आकर बोले केजरीवाल

पोर्ट ब्लेयर अब कहलाएगा श्री विजय पुरम, अमित शाह ने किया ऐलान

Retail Inflation : अगस्त में बढ़ी महंगाई, 3.65 फीसदी रही खुदरा मुद्रास्फीति

सभी देखें

नवीनतम

आरक्षण को लेकर PM मोदी का हरियाणा में बड़ा बयान, पंडित नेहरू का क्यों लिया नाम

Rajasthan : दलित लड़के पर लगा तार चुराने का आरोप, निर्वस्त्र कर की पिटाई, नाचने को किया मजबूर

Bank Holiday List : सितंबर में इन दिनों बैंकों में इस दिन रहेगा अवकाश, नोट कर लें तारीखें

CM योगी का बड़ा बयान- ज्ञानवापी, साक्षात विश्वनाथजी हैं, दुर्भाग्य से दूसरे शब्दों में लोग मस्जिद कहते हैं

हिन्दी दिवस पर बोले गृहमंत्री अमित शाह, हिन्दी एवं अन्य भाषाओं में कोई प्रतिस्पर्धा नहीं, वे सखियां

अगला लेख
More