हिंसा के बाद कोल्हापुर की स्थिति सामान्य, अब तक 36 गिरफ्तार

Webdunia
गुरुवार, 8 जून 2023 (11:40 IST)
Kolhapur Violence News : महाराष्ट्र के कोल्हापुर में कुछ स्थानीय लोगों द्वारा आपत्तिजनक ऑडियो संदेश को सोशल मीडिया ‘स्टेटस’ के रूप में लगाने के विरोध में बुधवार को हुए प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा के एक दिन बाद अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। पुलिस ने हिंसा के सिलसिले में अब तक कम से कम 36 लोगों को गिरफ्तार किया है।
 
शहर में मंगलवार को उस समय तनाव पैदा हो गया जब दो लोगों ने कथित तौर पर 18वीं सदी के मैसुरु के शासक टीपू सुल्तान की तस्वीर के साथ एक आपत्तिजनक ऑडियो संदेश को अपने सोशल मीडिया ‘स्टेटस’ के तौर पर डाल दिया।
 
इसके खिलाफ बुधवार को बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी शिवाजी चौक पर पहुंच गए। इस दौरान पथराव किए जाने से हिंसा भड़क उठी थी। पुलिस ने सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए हल्के बल का उपयोग किया।
 
कोल्हापुर के पुलिस अधीक्षक महेंद्र पंडित ने बताया कि बुधवार दोपहर स्थिति नियंत्रण में आ गई और जिले के प्रभारी मंत्री दीपक केसरकर ने शाम को एक शांति समिति की बैठक की। उन्होंने बताया कि विभिन्न संगठनों और समुदायों के सदस्यों ने शहर में शांति बनाए रखने का संकल्प लिया।
 
उन्होंने कहा कि एहतियाती कदम उठाए गए हैं और शहर और जिले के संवेदनशील इलाकों में पुलिस की तैनाती के साथ-साथ गश्त जारी है। शहर की स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। मुख्य बाजार क्षेत्र में दुकानें फिर से खुलने लगी हैं।
 
पुलिस बुधवार को हुए दंगों के संबंध में तीन मामले दर्ज किए गए हैं। हिंसा के सिलसिले में अब तक 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अतिरिक्त, आपत्तिजनक पोस्ट से संबंधित पांच मामले दर्ज किए गए हैं।

Related News

Show comments

जरूर पढ़ें

प्रकाश आंबेडकर का सनसनीखेज दावा, CM रहते दाऊद से मिले थे शरद पवार

सलमान से मांगी 5 करोड़ की रंगदारी, मुंबई पुलिस को मिला संदेश

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, मैं PM नरेन्द्र मोदी का आभारी हूं

भारत में 23 करोड़ से ज्यादा लोग घोर गरीब, UNDP की रिपोर्ट में खुलासा

हरियाणा के सभी मंत्री करोड़पति, नहीं है कोई आपराधिक मामला

सभी देखें

नवीनतम

झारखंड में भाजपा की पहली सूची में 66 उम्मीदवार, धनवार से बाबूलाल मरांडी, सरायकेला से चंपई सोरेन (संपूर्ण सूची)

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के भाई गिरफ्तार, 2 करोड़ रुपए की ठगी का आरोप

क्यों नहीं हो रहा भारत-ब्रिटेन FTA समझौता, पूर्व ब्रिटिश मंत्री ने किया खुलासा

विजया किशोर रहाटकर होंगी राष्ट्रीय महिला आयोग की नई अध्यक्ष

अगला लेख
More