चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली छात्रा को SIT ने किया गिरफ्तार

Webdunia
बुधवार, 25 सितम्बर 2019 (10:51 IST)
शाहजहांपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता चिन्मयानंद पर बलात्कार और यौन शोषण का आरोप लगाने वाली 23 साल की कानून की छात्रा को बुधवार को विशेष जांच टीम (SIT) ने ब्लैकमेलिंग और जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार कर लिया।

एलएलएम की छात्रा को अदालत ने बुधवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पीड़िता पर चिन्मयानंद को ब्लैकमेल करने का आरोप है। पीड़िता के वकील ने जमानत की अर्जी दाखिल की थी, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया। 

ALSO READ: पूर्व केन्द्रीय मंत्री चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली छात्रा खुद फंसी
एसआईटी प्रमुख और पुलिस महानिरीक्षक नवीन अरोड़ा ने बताया कि छात्रा से मंगलवार को पूछताछ की गई थी। पुख्ता सूबत मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर मेडिकल जांच कराया जा रहा है। मेडिकल जांच के बाद उसे अदालत में पेश किया जायेगा। 
 
उन्होंने बताया कि चिन्मयानंद को ब्लैकमेल कर पांच करोड़ मांगने के मामले में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उनमें संजय और विक्रम ने स्वीकार कर लिया है कि उन्होंने चिन्मयानंद से पांच करोड़ रूपए मांगे थे। युवती के खिलाफ भी इस मामले में शामिल होने के पुख्ता सूबत मिले हैं।
 
गौरतलब है कि छात्रा ने अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने के लिए मंगलवार को यहां सीजेएम अदालत में याचिका दायर की थी। इस मामले में 26 सितम्बर को सुनवाई होनी है।

सम्बंधित जानकारी

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

सूरत के पास ट्रेन को ट्रेक से उतारने की साजिश, खोलकर फेंक दी फिश प्लेट

पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा, शिखर सम्मेलन में भारत में हुए विकास से जुड़ी बातें करेंगे साझा

Supreme Court के यूट्यूब चैनल पर सेवाएं बहाल, वेबसाइट पर पोस्ट नोटिस में दी जानकारी

आतिशी आज लेंगी CM पद की शपथ, 2019 की केजरीवाल कैबिनेट से कितना अलग होगा नया मंत्रिमंडल?

हरियाणा विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल बनेंगे किंगमेकर?

अगला लेख
More