सरकार 'क्लोरोफार्म' का इस्तेमाल बंद करे : शिवसेना

Webdunia
मंगलवार, 19 सितम्बर 2017 (23:39 IST)
मुंबई। शिवसेना ने कहा कि नोटबंदी के बाद सरकारी कर्मचारियों की जमा राशियों की जांच का कदम मात्र एक ‘दिखावा’ है। शिवसेना ने सरकार से कहा कि ‘लोगों पर क्लोरोफार्म’ का इस्तेमाल करके उनका ध्यान बंटाने की बजाय वह ‘मूलभूत सवालों’ पर ध्यान केंद्रित करे। सीवीसी ने हाल में कहा था कि नोटबंदी के बाद चलन से बाहर हुए नोटों की शक्ल में जमा की गई राशि की जांच भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी द्वारा की जाएगी।
 
शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में प्रकाशित एक संपादकीय में लिखा गया है कि भले ही कोई इससे सहमत हो कि सरकार को नजर रखने या जांच करने का अधिकार है, ऐसी जांच का परिणाम क्या होगा? कदम का उद्देश्य केवल सरकारी कर्मचारियों पर तलवार लटकी हुई छोड़ना है। इसमें सवाल किया गया है कि सरकार नोटबंदी की असफलताओं को छुपाने के लिए और क्या कदम उठाएगी? 
 
इसमें कहा गया कि आरबीआई के अनुसार चलन से बाहर हुई मुद्रा में से 99 प्रतिशत सिस्टम में वापस आ गई। बाजार में 15.44 लाख करोड़ रुपए में से आरबीआई को 15.28 लाख करोड़ रुपए प्राप्त हुए जिससे संकेत मिलता है कि नोटबंदी असफल रही। इसमें लिखा है कि लोगों का ध्यान बंटाने के लिए सरकार ने नकदरहित लेन-देन में बढ़ोतरी और डिजिटल अर्थव्यवस्था की ओर से जाने की बात की। यद्यपि सच्चाई यह है कि तब लोगों को नकदरहित होने के लिए बाध्य किया गया क्योंकि चलन में कोई मुद्रा नहीं थी।
 
इसमें लिखा है कि जब नोट एक बार फिर चलन में आ गए तो नकदरहित और ऑनलाइन लेन-देन कम हुआ और लोगों ने एक बार फिर नकदी का इस्तेमाल शुरू कर दिया। आरबीआई के अनुसार नकदरहित और ऑनलाइन लेनदेन 17 प्रतिशत से कम है। शिवसेना ने हाल में जन-धन खातों में जमा राशि की जांच करने की बात की और कहा कि आयकर विभाग बैंक लेनदेन पर नजर रखेगा।
 
उसने कहा कि धमकी सरकारी कर्मचारियों की जमा राशियों की जांच करने की है। यह सब इसलिए किया जा रहा है, ताकि सरकार की विफलताओं से ध्यान बंटाया जा सके। उसने कहा कि जो लोग यह आरोप लगाते हैं कि आपातकाल के समय इंदिरा गांधी ने उन लोगों पर नजर रखी जो आज सत्ता में हैं। 
 
क्या हम कह सकते हैं कि आज भी वही हो रहा है। इस कवायद का पहला हिस्सा सरकारी कर्मचारियों की जमा राशियों की जांच करना है। शिवसेना ने कहा कि लोगों पर क्लोरोफार्म का इस्तेमाल करने और उनका ध्यान बंटाने की बजाय सरकार को मूलभूत सवालों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, गलत कार्रवाई पर अफसर के खिलाफ सख्ती

हर दिन इस्तेमाल होते हैं Professional Life के ये 10 शब्द, जानिए इनके सही मतलब

बुधनी उपचुनाव में वोटिंग के बाद बोले शिवराज, जुडेंगे तो जीतेंगे, राहुल गांधी पर कसा तंज

झारखंड की 43 सीटों पर दिखा वोटिंग का उत्साह, दिग्गजों ने किया मतदान

प्रियंका ने की वायनाड के मतदाताओं से वोट डालने की अपील, बेहतर भविष्य बनाने का किया आह्वान

अगला लेख
More