अनंतनाग में मारे गए आतंकियों में से 2 के शव मिले, 2 की तलाश जारी

सुरेश एस डुग्गर
बुधवार, 24 फ़रवरी 2021 (12:36 IST)
जम्मू। अनंतनाग में कितने आतंकी मारे गए, फिलहाल असमंजस बरकरार है, क्योंकि पुलिस ने 4 आतंकियों के मारे जाने वाले ट्वीट को डिलीट करने के बाद दावा किया है कि फिलहाल 2 ही शव बरामद हुए हैं और अन्य 2 की तलाश की जा रही है। इस बीच कूपवाड़ा में आतंकियों की खबर मिलने के बाद व्यापक तलाशी अभियान छेड़ा गया है।
 
अनंतनाग के शालगुल श्रीगुफवारा में 2 आतंकियों के शव सुरक्षाबलों ने बरामद कर लिए हैं। मारे गए आतंकी जैश-ए-मोहम्मद संगठन के बताए जा रहे हैं। आतंकियों की पहचान की जा रही है। यही नहीं, जंगल में और आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी है। कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने 2 आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने यह भी बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार भी बरामद हुए हैं।
ALSO READ: कश्मीर को दहलाने की बड़ी आतंकी साजिश को सुरक्षाबलों ने किया नाकाम
पुलिस को बुधवार सुबह विश्वसनीय सूत्रों से यह जानकारी मिली कि शालगुल के जंगलों में कुछ संदिग्ध आतंकवादी देखे गए हैं। सूचना मिलते ही जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसओजी के जवानों समेत सेना की 3 आरआर और सीआरपीएफ का दल शालगुल के जंगलों में पहुंच गया। आतंकियों की तलाश के लिए सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया, वहीं जंगल में छिपे आतंकियों ने जब सुरक्षाबलों को अपने नजदीक आते देखा तो उन्होंने उन पर गोलियां चलाना शुरू कर दीं।
ALSO READ: महबूबा के बाद फारुख अब्दुल्ला ने फिर अलापा पाकिस्तान का राग, बोले- आतंकवाद पर पड़ोसी देश से बात करे मोदी सरकार
जवाबी कार्रवाई के बीच सुरक्षाबलों ने आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, परंतु उन्होंने गोलीबारी जारी रखी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया था, परंतु उन्होंने उनकी बात को अनसुना कर गोलीबारी जारी रखी। दोनों ओर से घंटों चली गोलीबारी के बीच 2 आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है। हालांकि इससे पहले पुलिस ने मुठभेड़ में 4 आतंकियों के मारे जाने का दावा किया था, परंतु शवों की बरामदगी न होने पर पुलिस द्वारा इस संबंध में किए गए ट्वीट को बाद में डिलीट कर दिया गया। यही नहीं, अधिकारी ने कहा कि आतंकियों के मारे जाने को लेकर कोई गलतफहमी हो गई थी।
 
इस बीच सुरक्षाबलों ने बुधवार सुबह उत्तरी कश्मीर के कूपवाड़ा जिले के लोलाब इलाके में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान सभी क्षेत्रों में प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सेना की 28 आरआर और एसओजी की संयुक्त टीम इस ऑपरेशन को अंजाम दे रही है। सुरक्षाबलों को इलाके में संदिग्धों की मौजूदगी की सूचना मिली थी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

अयोध्या में 35 लाख से ज्‍यादा श्रद्धालुओं ने की 14 कोसी परिक्रमा

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

कांग्रेस नेता मतीन अहमद AAP में हुए शामिल

LIVE: CM विजयन पर प्रियंका गांधी वाड्रा का निशाना, कहा उन्होंने वायनाड के लिए क्या किया

Maharashtra Election : 500 में सिलेंडर, महिलाओं को 3000 और जातीय जनगणना का वादा, महाराष्ट्र के लिए MVA का घोषणा पत्र

अगला लेख
More