यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू : 66 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी देंगे इम्तिहान

Webdunia
मंगलवार, 6 फ़रवरी 2018 (16:32 IST)
लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की हाईस्कूल और इंटरमीडियट की परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो गईं। प्रदेश में 8500 केन्द्रों पर 66 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी इम्तिहान देंगे। यह पिछले साल के मुकाबले 11 लाख ज्यादा है।


उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने आज बताया कि इस बार यूपी बोर्ड के इम्तिहान में करीब 66 लाख 37 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश दुनिया में अपनी तरह का सबसे बड़ा बोर्ड है। पिछले साल 55 लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी।

गत वर्ष 11 हजार 415 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे, वहीं इस बार इनकी संख्या घटकर 8549 हो गई है। शर्मा ने कहा कि इस बार सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और बिजली जाने की स्थिति में प्रकाश व्यवस्था के लिए जनरेटर का इंतजाम भी किया गया है।

उन्होंने कहा, पूर्व में परीक्षाएं करीब ढाई महीने चलती थीं। इस बार बोर्ड परीक्षाएं एक महीना और पांच दिन ही चलेगी। हाईस्कूल की परीक्षाएं होली से पहले सम्पन्न हो जाएगी। उन्होंने बताया कि जल्द ही सूबे के सभी सरकारी स्कूलों और 16 राज्य विश्वविद्यालयों में वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध होगी।

उनका लक्ष्य है कि सहायता प्राप्त स्कूलों को भी इस दायरे में लाया जाए। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले साल से बोर्ड के पाठ्यक्रम को एनसीईआरटी पर आधारित बनाया जाएगा। यूपी बोर्ड के पाठ्यक्रम का 70 प्रतिशत हिस्सा एनसीईआरटी का होगा। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत में लिया

चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी पर भड़के हिंदू, बांग्लादेश में बवाल

महाराष्‍ट्र में सीएम पर सस्पेंस बरकरार, एकनाथ शिंदे की समर्थकों से अपील

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

अगला लेख
More