क्रिकेटर जडेजा के रेस्त्रां से बासी खाद्य सामग्री बरामद

Webdunia
शुक्रवार, 6 अक्टूबर 2017 (20:09 IST)
राजकोट। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा के यहां स्थित क्रिकेट थीम पर बने मशहूर रेस्त्रां 'जड्डूस फूड फील्ड' से शुक्रवार को बड़े पैमाने पर बासी खाद्य सामग्री बरामद कर इसे नष्ट किया गया।
                 
यहां कालावाड़ रोड पर 2012 में खोले गए इस रेस्त्रां को क्रिकेट की थीम पर ही तैयार किया गया है। इसका नाम भी तीन विकेटों पर टिकी एक तख्ती पर लिखा गया है। जडेजा खुद गुजरात के जामनगर के मूल निवासी हैं और उनके बहुत से परिजन राजकोट में भी रहते हैं, जो सौराष्ट्र क्रिकेट संघ का मुख्यालय भी है। इस रेस्त्रां का संचालन उनकी बहन और एक अन्य रिश्तेदार करते हैं।
        
राजकोट महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज सुबह इस पर छापा मारकर वहां से बासी शाक-सब्जी समेत लगभग 75 किलो सड़ी-गली और बासी अखाद्य सामग्री बरामद की, जिसे बाद में नष्ट कर दिया गया। 
 
यह छापेमारी विभाग की होटलों में खाने-पीने की चीजों की नियमित जांच का हिस्सा थी और इसके तहत पास ही स्थित अंतरराष्ट्रीय फूड कोर्ट चेन मैकडोनाल्ड पर भी छापेमारी की गई और वहां से भी करीब 200 किलो अखाद्य सामग्री बरामद और नष्ट की गई।
          
छापेमारी की अगुवाई करने वाले उप स्वास्थ्य अधिकारी पीपी राठौड़ ने कहा कि जडेजा के होटल में सड़े हुए आलू टमाटर तथा काफी पहले बनी बासी सब्जी और ऐसे अन्य खाद्य पदार्थ मिले। इसकी रसोई का एक हिस्सा बेहद गंदा था। इसे नोटिस जारी किया गया है।
              
गौरतलब है कि यह रेस्त्रां पिछले साल दिसंबर में भी तब गलत कारणों से सुर्खियों में आया था, जब महानगरपालिका की एक टीम ने इसके पीछे गलत ढंग से किए गए निर्माण कार्य को तोड़ दिया था। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: झारखंड में फिर हेमंत सोरेन सरकार, चौथी बार ली CM पद की शपथ

केजरीवाल ने उठाए दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल, अमित शाह पर साधा निशाना

बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति और ISKCON पर हमले को लेकर क्या बोलीं ममता बनर्जी

Rajasthan: जालोर में सरकारी स्कूल की दीवार गिरने से 3 श्रमिकों की मौत, 1 घायल

बीना विधायक निर्मला सप्रे की सदस्यता को लेकर हाईकोर्ट पहुंची कांग्रेस. भाजपा पर भी कसा तंज

अगला लेख
More