बलात्कारी बाबा के अनुयायी गिरफ्तार

Webdunia
रविवार, 8 अक्टूबर 2017 (20:27 IST)
पणजी। गोवा में बलात्कार के एक मामले में वांछित कर्नाटक के एक स्वयंभू बाबा के दो अनुयायियों को अपराध में सहयोग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि रविशंकर नाम का स्वयंभू बाबा अभी भी फरार है। गोवा पुलिस टीम कर्नाटक स्थित उसके पैतृक नगर कुंदापुर गई थी, लेकिन खाली हाथ लौट आई।
 
वास्को पुलिस थाने के निरीक्षक नोलास्को रापोसो ने कहा कि स्वयंभू बाबा के दो अनुयायी संतोष कुंभार और निखिल चव्हाण को अपराध में सहयोग करने के आरोप में कल रात गिरफ्तार किया गया। रोपोसो ने कहा कि  उन्हें गिरफ्तारी के तत्काल एक अदालत के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने उन्हें 11 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। 
 
महाराष्ट्र के सिंधूदुर्ग जिले अचरा निवासी एवं वर्तमान में गोवा में रह रही 19 वर्षीय एक महिला ने गत 9 अक्टूबर को एक शिकायत दर्ज कराई थी। उसने शिकायत में आरोप लगाया था कि स्वयंभू बाबा ने मापुसा के पास स्थित एक मकान में उससे कथित रूप से बलात्कार किया था।
 
उन्होंने कहा कि महिला के अनुसार उसके एक परिचित कुंभार ने इस वादे के साथ उसे कार में बैठाया कि वह उसे उसके अचरा छोड़ देगा क्योंकि वह 5 अक्टूबर को अपने गृहनगर जाने की योजना बना रही थी। पुलिस ने बताया कि रास्ते में कुंभार ने उसे पेय पदार्थ पीने के लिए दिया जिसके बारे में महिला को शक है कि उसमें मादक पदार्थ मिला हुआ था।
 
उन्होंने बताया कि महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि कुंभार उसे मापुसा के पास एक मकान में ले गया जहां चव्हाण स्वयंभू बाबा के साथ मौजूद था। कुंभार और चव्हाण मकान से चले गए और स्वयंभू बाबा ने कथित रूप से उससे बलात्कार किया। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 376 एवं अन्य धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया है। (भाषा) 

Bomb threat : 50 उड़ानों में बम की धमकी मिली, 9 दिन में कंपनियों को 600 करोड़ का नुकसान

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों का फॉर्मूला तय

गुरमीत राम रहीम पर चलेगा मुकदमा, सीएम मान ने दी अभियोजन को मंजूरी

Gold Silver Price Today : चांदी 1 लाख रुपए के पार, सोना 81000 के नए रिकॉर्ड स्तर पर

दो स्‍टेट और 2 मुख्‍यमंत्री, क्‍यों कह रहे हैं बच्‍चे पैदा करो, क्‍या ये सामाजिक मुद्दा है या कोई पॉलिटिकल गेम?

Weather Updates: दाना तूफान देगा दस्तक, बंगाल और ओडिशा में भारी बारिश की संभावना

यूपी उपचुनाव : कांग्रेस को मिलेगी फूलपुर, बदले में क्या चाहते हैं अखिलेश यादव?

ब्रिक्स सम्मेलन पर यूक्रेन युद्ध का साया

ओडिशा, बंगाल में चक्रवात दाना की दहशत, 150 से ज्यादा ट्रेनें रद्द, जानिए कैसी है सरकार की तैयारी?

जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान बवाल

अगला लेख
More