Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

राजस्थान में 5 बच्चों की डूबने से मौत, CM गहलोत ने जताया दु:ख

हमें फॉलो करें राजस्थान में 5 बच्चों की डूबने से मौत, CM गहलोत ने जताया दु:ख
, रविवार, 5 सितम्बर 2021 (19:44 IST)
जयपुर। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के मंगलवाड़ थाना क्षेत्र में रविवार को तालाब में नहाने के दौरान पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे को हृदयविदाकर एवं दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की।
 
गहलोत ने ट्विटर पर कहा कि चित्तौड़गढ़ के मंगलवाड़ क्षेत्र में स्थित तालाब में डूबने से पांच बच्चों की मृत्यु बेहद हृदयविदारक एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरी गहरी संवेदनाएं बच्चों के माता-पिता एवं परिजनों के साथ हैं। 
 
ईश्वर उन्हें इस अत्यंत कठिन समय में सम्बल प्रदान करें। थानाधिकारी हरेन्द्र सौदा ने बताया कि मंगलवाड़ क्षेत्र में रविवार को एक तालाब में आठ से 12 वर्ष की उम्र के छह बच्चे नहाने गये थे। उन्होंने बताया कि नहाने के दौरान अचानक पांव फिसलने से वे गहरे पानी चले गये जिससे पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई जबकि एक बच्चा बाहर आने में सफल हो गया। 
 
उन्होंने बताया कि बच्चों को बचाने के लिए कुछ ग्रामीण तालाब में कूदे और उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन पांच बच्चों को अस्पताल के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

BJP किसान मोर्चा अध्यक्ष का Rakesh Tikait पर पलटवार, 'किसान के कंधे पर रखकर बंदूक चलाई जा रही है'