जयपुर : छेड़खानी के विरोध में लड़कियों का प्रदर्शन, BJP ने राजस्थान में कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

Webdunia
रविवार, 9 अक्टूबर 2022 (19:50 IST)
जयपुर। जयपुर के कानोता थाना क्षेत्र में बीती रात एक 22 वर्षीय युवती के साथ 3 बदमाशों ने कथित तौर पर छेड़छाड़ की और उसे जबरदस्ती कार में बैठने का प्रयास किया। बदमाशों का विरोध करने के दौरान वह सड़क पर गिर गई जिससे उसे मामूली चोट आई है। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में चार-पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। छेड़खानी के विरोध में छात्राओं ने जयपुर-आगरा राजमार्ग पर कुछ देर के लिए जाम किया। इस मामले को लेकर बीजेपी ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा और कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए। 
 
सहायक पुलिस आयुक्त (कानोता) मेघ चंद मीणा ने बताया कि स्नातकोत्तर की छात्रा समाज कल्याण विभाग के छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रही है।
 
मीणा ने कहा कि बीती रात जब वह छात्रावास लौट रही थी, तभी कार सवार तीन बदमाशों ने उसे रोककर उसके साथ छेड़छाड़ की और उसे जबरदस्ती कार में बैठाने का प्रयास किया। इस दौरान युवती सड़क पर गिर गई जिससे वह चोटिल हो गई।
 
उन्होंने बताया कि युवती को अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छात्रावास भेज दिया गया।
 
उन्होंने बताया कि छात्रावास की अन्य छात्राओं ने घटना के विरोध में जयपुर-आगरा राजमार्ग पर कुछ देर के लिए जाम लगाया जिसे बाद में समझाने के बाद खुलवा दिया गया। इस संबंध में कार चालक और दो अन्य बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
 
पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिए बदमाशों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है। 4-5 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। भाजपा ने इस मामले को लेकर प्रियंका वाड्रा की चुप्पी पर भी सवाल उठाए। भाषा Edited by Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

क्या दिल्ली में फाइनल हो गया महाराष्ट्र के CM का नाम, आज सस्पेंस हो जाएगा खत्म

अगला लेख
More