स्कूल में मासूम की मौत पर बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Webdunia
रविवार, 10 सितम्बर 2017 (21:01 IST)
गुरुग्राम। गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के अंदर दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युम्न की निर्मम हत्या को लेकर स्कूली बच्चों के अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने रविवार को लगातार दूसरे दिन भी उग्र प्रदर्शन किया और स्कूल के शीशे तोड़े और आसपास की दुकानों को आग लगा दी।

स्कूल में कई खामियां पाई : तीन सदस्यीय समिति ने आज देर शाम अपनी रिपोर्ट देते हुए कहा कि स्कूल में कई खामियां पाई गई। यहां पर बच्चों और कर्मचारियों के लिए अलग-अलग से कोई टॉयलेट नहीं था। स्कूल की दीवार टूटी थी और सीसीटीवी कैमरे भी खराब थे।
 
प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ जिसमें कुछ मीडियाकर्मियों को भी चोटें आई हैं। 

प्रदर्शनकारियों ने स्कूल के बाहर प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आरोपी बताकर एक बस कंडक्टर को गिरफ्तार किए जाने तथा स्कूल की प्रिंसिपल को निलंबित किए जाने की कार्रवाई से अभिभावक संतुष्ट नहीं है और स्कूल का लाइसेंस रद्द किए जाने की मांग कर रहे हैं।

उनका कहना है कि कहीं कोई बात ऐसी है जिसे स्कूल प्रबंधन छुपा रहा है जिसमें पुलिस और प्रशासन उसका साथ दे रहे हैं। प्रद्युम्न के माता-पिता के साथ ही ज्यादातर अभिभावक इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग कर रहे हैं।
 
इस बीच हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि स्कूल प्रबंधन पर सख्त कार्रवाई होगी। पूर्व सांसद पप्पू यादव पीड़ित परिवार से मिले और इंसाफ के लिए हमेशा साथ देने की बात कही। 
 
पुलिस ने गुरुग्राम के एक स्कूल में सात साल के बच्चे की निर्मम हत्या के मामले में जांच पूरी कर सात दिन के अंदर आरोपपत्र दाखिल करने का वादा किया। वकीलों ने भी आरोपी का केस लड़ने से इंकार कर दिया है। सीबीआई ने भी इस मामले में एक दो सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है।

प्रद्युम्न की मां पहले ही कह चुकी हैं कि हो सकता है कि उनके बच्चे ने स्कूल के बाथरूम में कुछ ऐसा देख लिया था जिसे छुपाने के लिए उसकी हत्या कर दी गई।
 
हालांकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने यह आश्वासन दिया है कि बच्चे के हत्यारे को बख्शा नहीं जाएगा, लेकिन अभिभावक किसी भी बात पर यकीन करने को तैयार नहीं है और स्कूल के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। 
 
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को सात साल के मासूम प्रद्युम्न की लाश स्कूल के बाथरूम से मिली थी। इस मामले में पुलिस ने स्कूल के बस कंडक्टर अशोक को गिरफ्तार किया है।
Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: झारखंड में फिर हेमंत सोरेन सरकार, चौथी बार ली CM पद की शपथ

केजरीवाल ने उठाए दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल, अमित शाह पर साधा निशाना

बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति और ISKCON पर हमले को लेकर क्या बोलीं ममता बनर्जी

Rajasthan: जालोर में सरकारी स्कूल की दीवार गिरने से 3 श्रमिकों की मौत, 1 घायल

बीना विधायक निर्मला सप्रे की सदस्यता को लेकर हाईकोर्ट पहुंची कांग्रेस. भाजपा पर भी कसा तंज

अगला लेख
More