कर्नाटक में कॉलेज के प्रिंसिपल क्लास रूम में लेक्चर के दौरान छात्रों के मोबाइल इस्तेमाल से बहुत परेशान थे। उन्होंने छात्रों को कई बार चेतावनी दी, लेकिन इसके बावजूद छात्र अपने मोबाइल में व्यस्त रहते थे। यह देखकर प्रिंसिपल को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने फौरन हथौड़ा मंगवाया और छात्रों के मोबाइल लेकर उन्हें तोड़ दिया। प्रिंसिपल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
खबरों के मुताबिक, कर्नाटक के एमईएस चेतन्य पीयू कॉलेज के प्रिंसिपल क्लास रूम में लेक्चर के दौरान भी छात्रों के मोबाइल इस्तेमाल से परेशान थे। उन्होंने छात्रों को कई बार चेतावनी भी दी। लेकिन छात्र आम नियमों की तरह इसे भी अनसुना कर क्लास रूम में लेक्चर के दौरान मोबाइल में व्यस्त थे।
इसी बीच कॉलेज के अधिकारियों ने औचक जांच के बाद 16 मोबाइल फोन जब्त किए थे। इसके बाद छात्रों को कॉलेज के हॉल में इकट्ठा होने को कहा गया। बाद में प्रिंसिपल वहां पहुंचे और उन्होंने छात्रों के सामने फौरन हथौड़ा मंगवाया और मोबाइल फोन तोड़ दिए।
प्रिंसिपल के इस तरह मोबाइल तोड़ने का वीडियो वायरल होने के बाद कॉलेज के अधिकारियों ने सफाई दी कि छात्र व्याख्यान (लेक्चर) के दौरान भी अपने मोबाइल फोन का उपयोग एक-दूसरे से चैंटिंग के लिए करते हैं। प्रिंसिपल के निर्णय से छात्रों के पैरेंट्स बेहद खुश हैं और उन्होंने सराहना की। वहीं कर्नाटक के कुछ शिक्षण संस्थानों ने भी कॉलेज के इस फैसले का समर्थन किया है।