राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने केदारनाथ मंदिर में की पूजा

Webdunia
बुधवार, 28 सितम्बर 2016 (14:21 IST)
देहरादून। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उत्तराखंड के अपने 3 दिवसीय दौरे के दूसरे दिन बुधवार को केदारनाथ मंदिर के दर्शन किए।
 
श्री बद्रीनाथ-श्री केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीडी सिंह ने बताया कि राज्यपाल केके पॉल और मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ राष्ट्रपति करीब 1 घंटा मंदिर में रहे और वहां उन्होंने पूजा और परिक्रमा की।
 
राष्ट्रपति ने जुलाई 2013 की प्राकृतिक आपदा के कारण क्षतिग्रस्त हुए इस मंदिर में कराए जा रहे विनिर्माण कार्यों का जायजा लिया। मुखर्जी राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालने के बाद पहली बार सदियों पुराने इस मंदिर में आए हैं। इससे पहले उनकी दो प्रस्तावित यात्राएं खराब मौसम के कारण रद्द कर दी गई थीं।
 
मंदिर समिति के अधिकारी ने कहा कि मंदिर समिति अध्यक्ष गणेश गोडियाल ने राष्ट्रपति को 11 ब्रह्मकमल और भगवान केदारनाथ की मूर्ति भेंट कर उनका स्वागत किया। राष्ट्रपति को मंदिर ले जाने के लिए गोडियाल ने उनकी अगवानी की, जहां मुखर्जी ने पूजा-अर्चना की।
 
राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं मंदिर समिति ने मंदिर एवं निकटवर्ती क्षेत्रों में किए गए विनिर्माण कार्य के बारे में जानकारी देने के लिए मुखर्जी को आसपास का क्षेत्र दिखाया।
 
मुखर्जी सुबह 10.30 बजे देहरादून पहुंचे, जहां से वे आशियाना गए, जो शहर में राष्ट्रपति का विश्रामगृह है और जहां वे अपनी यात्रा के दौरान ठहरेंगे। दौरा गुरुवार को समाप्त होगा। वे हरिद्वार में गंगा किनारे हर की पौड़ी पर गंगा आरती देखेंगे। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

सभी देखें

नवीनतम

नई दिल्ली में बस्तर के नक्सल पीड़ितों की आवाज

क्या भाजपा में शामिल होगी कुमारी शैलजा, खट्‍टर के ऑफर से हरियाणा की सियासत में उबाल

इंदौर से लेकर भुवनेश्वर तक आखिर क्‍यों आर्मी जवानों के खिलाफ हो रही घटनाएं?

सूरत के पास ट्रेन को ट्रेक से उतारने की साजिश, खोलकर फेंक दी फिश प्लेट

पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा, शिखर सम्मेलन में भारत में हुए विकास से जुड़ी बातें करेंगे साझा

अगला लेख
More