मुंबई। सोमवार को एक नाले में गिरकर घायल हुईं गुजरात के जामनगर से भाजपा की लोकसभा सांसद पूनम मादाम की हालत स्थिर है। हादसे के बाद पूनम को यहां स्थित सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल लाया गया था, जहां उनका उपचार चल रहा है।
घटना तब हुई थी, जब पूनम जामनगर में उस जगह का निरीक्षण कर रही थीं, जहां तोड़फोड़ हुई थी। नाले में गिरने से 41 वर्षीय सांसद के सिर में चोट आई थी।
अस्पताल के एक प्रवक्ता ने कहा कि उनकी हालत स्थिर है। मुंबई के एक भाजपा सांसद, जो बुधवार को पूनम से मिलने वाले हैं, ने कहा कि उनके स्वास्थ्य में अच्छा सुधार हो रहा है और चिंता की कोई बात नहीं है।
मादाम गुजरात के जामनगर शहर के जल्लाराम नगर क्षेत्र गई थीं, जहां लोग जामनगर नगर निगम द्वारा 237 आवासीय इकाइयों को तोड़े जाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। वे एक आवासीय इकाई के बाहर अधिकारियों से बात कर रही थीं। वे भूमिगत नाले के स्लैब पर खड़ी थीं, जो अचानक टूट गया।
जामनगर के एक निजी अस्पताल में उनका उपचार करने वाले डॉक्टरों ने पूर्व में कहा था कि मादाम के सिर में 4 इंच गहरा घाव हो गया। उनके कंधे तथा पैर में भी चोट आई। (भाषा)