अभिनेता से राजनेता बने विजय ने अपनी पार्टी का ध्वज जारी किया, लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 22 अगस्त 2024 (14:59 IST)
चेन्नई। लोकप्रिय तमिल फिल्म अभिनेता से राजनेता बने विजय (Vijay) ने गुरुवार को अपनी राजनीतिक पार्टी तमिझगा वेत्री कषगम (TVK) का ध्वज जारी किया और यहां नजदीक में ही पनायूर स्थित अपने पार्टी मुख्यालय में इसे फहराया। यह ध्वज 2 रंगों का है। इसमें ऊपर और नीचे मरून रंग और बीच में पीला रंग है जिसके मध्य में वागई फूल के दोनों और 2 लड़ते हुए हाथियों की आकृति बनी हुई है।

ALSO READ: ओडिशा में बस से टक्कर के बाद दुकान पर पलटा टैंकर, 5 लोगों की मौत
 
ध्वज के अनावरण और पार्टी गान को आधिकारिक रूप से जारी किए जाने के साथ टीवीके का प्रवेश तमिलनाडु की राजनीति में एक नए अध्याय की शुरुआत है। यह पार्टी राज्य में आगामी 2026 के विधानसभा चुनाव में उतरने के लिए कमर कस रही है।
 
हालांकि विजय ने फरवरी में ही अपने राजनीतिक संगठन के शुभारंभ की घोषणा कर दी थी, लेकिन उन्होंने 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया और न ही चुनाव के दौरान किसी पार्टी का समर्थन किया। टीवीके का ध्वज फहराते हुए हुए शीर्ष अभिनेता ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ शपथ ली।

ALSO READ: जस्टिस हेमा कमिटी रिपोर्ट से साउथ इंडस्ट्री में मचा तहलका, तमिल एक्ट्रेस ने किया कास्टिंग काउच को लेकर चौंकाने वाला खुलासा
 
शपथ में कहा गया है कि हम हमारे देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ने वाले और अपने प्राणों की आहुति देने वाले सेनानियों की सदैव सराहना करेंगे तथा तमिल भूमि के हमारे लोगों के अधिकारों के लिए अथक संघर्ष करने वाले अनगिनत सैनिकों की भी सराहना करेंगे। पार्टी ने जाति, धर्म, लिंग, जन्म स्थान के नाम पर भेदभाव को दूर करने और लोगों में जागरूकता पैदा करने तथा सभी के लिए समान अवसर और समान अधिकार के लिए प्रयास करने की शपथ ली।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Maharashtra : विनोद तावड़े के बचाव में उतरे भाजपा नेता, बताई पूरी कहानी

मैं वहां चाय पीने गया था, कैश बांटने के आरोप पर क्या बोले विनोद तावड़े, 2 FIR दर्ज

Honda Activa Electric को लेकर क्रेज, क्या होगा माइलेज और कितनी होगी कीमत

Vinod Tawde Cash For Vote से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, टेम्पो में किसने भेजे 5 करोड़ रुपए

अगले साल भारत की यात्रा पर आ सकते हैं रूस के राष्ट्रपति पुतिन, तारीख तय होना बाकी

राजस्थान में डंपर एम्बुलेंस टक्कर में 4 लोगों की मौत

तमिलनाडु के स्कूल में टीचर की चाकू से मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

महंगा पड़ा गाइडलाइंस का उल्लंघन, सपा की शिकायत पर EC का पुलिसकर्मियों पर एक्शन

Maharashtra election: चुनावों के बीच क्‍यों चर्चा में है महाराष्‍ट्र की जीडीपी, क्‍यों कहा जाता है आर्थिक राजधानी

LIVE: झारखंड में पीठासीन अधिकारी गिरफ्तार, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने की थी शिकायत

अगला लेख
More