हैदराबाद। एक सनसनीखेज घटनाक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के तहत ड्युटी पर तैनात श्रीधर ने सर्विस रिवॉल्वर से अपने छाती पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस उपायुक्त (शमशाबाद जोन) पी वी पद्मजा ने बताया कि उन्हें सुरक्षा व्यवस्था के तहत ड्युटी पर तैनात किया गया था। कल रात वह ड्युटी पर थे और आज सुबह उन्होंने आत्महत्या कर ली।
सहायक पुलिस आयुक्त (राजेंद्र नगर) के गंगा रेड्डी ने बताया, 'इस बंदोबस्त ड्युटी के तहत वह शहर में 23 नवंबर को आए थे। उन्हें एक अपार्टमेंट के पास एक पुलिस कर्मी ने मृत पाया। उनकी ड्युटी आज सुबह ही खत्म हुई थी।'
एसीपी ने बताया कि श्रीधर 2012 में उप निरीक्षक के तौर पर इसमें शामिल हुए थे और चिंतालामनेपल्ली पुलिस स्टेशन में तैनात थे। शुरुआती जांच के बाद यह पता चला कि उन्होंने पारिवारिक मामलों की वजह से यह कठोर कदम उठाया। इस मामले में आगे जांच की जा रही है। (भाषा)