Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

यात्री ने गैस छोड़ी, विमान को बीच में ही उतारा...

हमें फॉलो करें यात्री ने गैस छोड़ी, विमान को बीच में ही उतारा...
नई दिल्ली , बुधवार, 19 जुलाई 2017 (15:09 IST)
नई दिल्ली। अमेरि‍कन एयरलाइंस फ्लाइट सवार यात्रि‍यों में से एक ने गैस पास कर दी। गैस इतनी बदबूदार थी कि लोगों को अचानक सिरदर्द और उल्टी जैसा महसूस होने लगा जिसके चलते प्लेन को बीच में ही नीचे उतारा गया।
 
पिछले रविवार को हुई इस घटना में प्लेन को नार्थ कैरोलीना के रैले-डरहम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतारा गया और उतरते ही एयरपोर्ट कर्मियों ने छानबीन शुरू कर दी थी। पोर्ट कर्मियों का कहना है कि प्लेन में कुछ यात्री उड़ान से पहले ही बीमार थे, लेकिन एयरपोर्ट कर्मचारियों के मुताबिक ये किसी के गैस पास करने के कारण हुआ था। 
 
बाद में एयरपोर्ट कर्मचारियों ने कहा कि ये एक मेडिकल कॉल थी। हालांकि अमेरिकन एयरलाइन ने कहा कि ये मैकेनिकल गड़बड़ थी। प्लेन के सवार एक अन्य प्रवक्ता का कहना था कि ये सब अफवाह है और प्लेन में स्मैल आने का कारण इंजन में सप्लाई की गई एयर थी। 
 
उन्होंने बताया कि जब केबिन में एयर प्रेशर दिया जाता है तब खतरनाक कैमिकल हवा के साथ मिलकर उसे दूषित कर देती है जिसके कारण यात्री और बाकी क्रू मेंबर्स अचानक बीमार महसूस करने लगते हैं। बहरहाल, प्लेन में फार्टिंग एक वैज्ञानिक मुद्दा है। एक्सपर्ट्‍स ने एयर प्रेशर के कारण होने वाली दूषित हवा का इंसानों के पेट पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बात की है।
 
अब यात्री ने गैस पास की थी या एयर प्रेशर के कारण दूषित हवा से लोगों की तबीयत खराब हुई थी, इस मामले की अभी जांच चल रही है। कोई निष्कर्ष सामने आने पर कंपनी के प्रवक्ता लोगों को इसकी जानकारी देंगे।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सहजता से लागू हुआ जीएसटी : जेटली