Pashupati Kumar Paras will contest Lok Sabha elections from Hajipur seat : केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) ने गुरुवार को कहा कि वह हाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे और इस रुख से भारतीय जनता पार्टी को अवगत करा दिया गया है।
रालोजपा का इस बयान से एक दिन पहले चिराग पासवान के नेतृत्व वाले लोजपा (रामविलास) ने संकेत दिया था कि उसके नेता भाजपा के समर्थन से हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे। पारस की पार्टी के प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने कहा कि केंद्रीय मंत्री हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे, क्योंकि वह मौजूदा सांसद हैं। पार्टी नेताओं की एक बैठक के बाद उन्होंने कहा, हमने भाजपा को इस रुख से अवगत करा दिया है।
उन्होंने कहा कि रालोजपा मजबूती से भाजपा का समर्थन कर रही है और उसे (भाजपा को) रालोजपा के दावे का समर्थन करना चाहिए। चिराग पासवान के चचेरे भाई और पारस खेमे से जुड़े सांसद प्रिंस राज ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, हमारी पार्टी रालोजपा, राजग का अभिन्न अंग है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के साथ-साथ हमारे भी नेता हैं और उनका निर्णय हमारे लिए सर्वोपरि है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour