नई दिल्ली। दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने वाले कुछ बच्चों के अभिभावकों ने सोमवार को स्कूल के खिलाफ इस शिकायत को लेकर पुलिस से संपर्क किया कि परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे हैं और वहां का सेप्टिक टैंक भी खुला हुआ है। पिछले साल इसी स्कूल में एक छात्र की सेप्टिक टैंक में डूबने से मौत हो गई थी।
गुरूग्राम स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल में एक बच्चे की गला काटकर हत्या किए जाने की सनसनीखेज घटना के बाद वसंत कुंज स्थित स्कूल में छात्रों के अभिभावकों ने शिकायत की हैं।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'हमें अभिभावकों के एक समूह से शिकायत मिली है जिसमें आरोप लगाया गया है कि स्कूल में बच्चों की सुरक्षा के लिए उचित प्रबंध नहीं है। अब तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।'
उधर, ‘इंडियन वूमेन प्रेस कोर’ ने गुरुग्राम के रेयान स्कूल में बच्चे की हत्या की घटना की निंदा की। (भाषा)