पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, सरपंचों के खाते किए सील

Webdunia
सोमवार, 19 नवंबर 2018 (16:58 IST)
सिरसा। हरियाणा में पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है जिसके तहत पराली जलाने वाले गांवों के सरपंचों के खाते अगले छह माह के लिए सील कर दिए गए हैं तथा करीवाला गांव के सरपंच को निलंबित कर दिया गया है।


पंजाब की तरह हरियाणा में भी धुआं आसमान में छाए रहने से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर देखा जा रहा है। सरकार के प्रयासों के बावजूद किसान गुपचुप पराली को आग लगाकर गेहूं के लिए् खेत तैयार करने में लगे हैं। सिरसा के जिला उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने आज अधिकारियों के साथ एक बैठक कर जिले के जिन गांवों में पराली जलाई गई है, आगामी छह माह तक उनकी भूमि रजिस्ट्री, ड्राइविंग लाइसेंस व वाहनों का रजिस्ट्रेशन  पर पाबंदी लगा दी है।

इन गांवों के सरपंचों के खातों को भी छह माह के लिए सील कर दिए जाने के आदेश पारित किए गए हैं। उन्होंने पराली न जलाने के आदेशों की समीक्षा बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को पराली जलाने वाले गांवों में तुंरत कार्रवाई के आदेश दिए। उन्होंने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को निर्देश दिए कि एलनाबाद खंड के गांव करीवाला के सरपंच ने पराली न जलाने के आदेशों का बहिष्कार करते हुए अपने खेत में पराली जलाई, इस पर सरपंच बूटा सिंह को निलंबित करने के आदेश दिए।

उन्होंने सभी तहसीलदारों को निर्देश दिए कि कानूनगों, पटवारियों को सख्त निर्देश दें कि वे जहां भी पराली जलाई गई है उनका चालान काटें तथा पर्यावरण प्रदूषण नियम के तहत केस दर्ज करें। जिन गांवों में पराली जलाई जा रही है तथा जलाई जा चुकी है उन सभी गांवों के सरपंचों को नोटिस जारी किया जाएं।

उन्होंने जिला राजस्व अधिकारी को निर्देश दिए कि वर्ष 2016 से लेकर अब तक जिन गांवों के किसानों ने पराली जलाने के चालानों के भुगतान नहीं किए हैं उनकी रिपोर्ट तथ्यों के साथ प्रदूषण विभाग को दें ताकि उनके खिलाफ पर्यावरण प्रदूषण करने का केस दर्ज किया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी तहसीलदार उन सरपंचों, नंबरदारों, पटवारियों तथा अन्य विभागों में कार्यरत कर्मचारियों को रिपोर्ट देने को कहा है ताकि पराली जलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या एलन मस्क ने जिताया ट्रंप को, क्यों कहला रहे किंग मेकर

भाजपा के गढ़ नागपुर में देवेंद्र फडणवीस के लिए जीत आसान नहीं

MVA की महाराष्ट्र में गारंटी, महिलाओं को हर माह 3000, सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा

कौन हैं तुलसी गबार्ड, जिन्हें मिल सकती है डोनाल्ड ट्रंप सरकार में बड़ी भूमिका

पति नहीं बनाता शारीरिक संबंध, पत्नी की यूपी पुलिस से गुहार

सभी देखें

नवीनतम

Live : जम्मू कश्मीर विधानसभा में धारा 370 पर हंगामा, विधायकों में हाथापाई

कश्यप पटेल बन सकते हैं CIA प्रमुख, आतंक विरोधी अभियानों में निभा चुके हैं महत्वपूर्ण भूमिका

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को दी छठ पर्व पर बधाई, बताया समृद्ध परम्परा व संस्कृति

ट्रंप के चुनाव जीतते ही मालामाल हुए एलन मस्क, जानिए 1 ही दिन में कितनी हुई कमाई

Weather Updates: देश के कई राज्यों में होगी बारिश, दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ा

अगला लेख
More