राजौरी में पाक गोलाबारी में जवान शहीद

सुरेश एस डुग्गर
शनिवार, 15 जुलाई 2017 (18:01 IST)
श्रीनगर। पाक सेना ने पुंछ तथा राजौरी के कई सेक्टरों में सीजफायर का उल्लंघन करते हुए जबरदस्त गोलाबारी की है। पाक गोलाबारी में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया। सेना के दावानुसार, जवाबी कार्रवाई में उस पार भी भारी क्षति पहुंचाई गई है। इस बीच कुलगाम में सुरक्षाबलों पर हुए एक ग्रेनेड हमले में सीआरपीएफ का एक जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
 
राजौरी के मंजाकोट सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया। सेना ने बताया कि सीमा पार से फायरिंग में जवान लांस नायक मोहम्मद नसीर शहीद हो गए। पाकिस्तानी सेना बिना किसी उकसावे के लगातार सीमा पर मोर्टार दाग रही है। सेना भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
 
पाकिस्तानी सेना पिछले कुछ समय से लगातार सीमा पर सीजफायर उल्लंघन कर रही है। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी सेना फायरिंग की आड़ में आतंकियों को भारतीय सीमा में धकेलने की फिराक में है। भारतीय सेना की सीमा पर चौकसी के कारण सीमा पार से घुसपैठ पर अंकुश लगा है।
 
इस बीच दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में आज आतंकवादियों के एक ग्रेनेड हमले में सीआरपीएफ के एक अधिकारी के घायल होने की खबर है। इसकी जानकारी पुलिस ने दी। अधिकारी ने बताया कि अज्ञात आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के एक गश्ती दल पर यहां से 70 किलोमीटर दूर कुलगाम में हमला किया। 
 
प्राथमिक सूचना के आधार पर उन्होंने बताया कि ग्रेनेड से हुए विस्फोट में सहायक उपनिरीक्षक राजिंद्र सिंह घायल हो गए। अधिकारी ने कहा कि पूरे इलाके की तत्काल घेराबंदी कर दी गई और हमलावरों की तलाश की जा रही है। घायल अधिकारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। किसी भी आतंकवादी संगठन ने अब तक इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
Show comments

जरूर पढ़ें

उद्धव ठाकरे, अजित पवार के बाद CM शिंदे के बैग की तलाशी, जानिए नेताओं के पास क्या-क्या मिला

क्या महाराष्ट्र में चुनाव के बाद बदलेंगे राजनीतिक समीकरण, फिर चाचा शरद के साथ आ सकते हैं अजित पवार

न UPPSC झुकने को तैयार है और न ही प्रतियोगी छात्र, कैसे बनेगी बात?

कवि प्रदीप की पंक्तियों का सुप्रीम कोर्ट में उल्लेख, एक घर का सपना कभी ना छूटे

महाराष्ट्र चुनाव में स्व. इंदिरा गांधी की भी एंट्री, जानिए क्या कहा अमित शाह ने

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली: स्कूल बस में छात्रा से यौन दुर्व्यवहार, प्राथमिकी दर्ज

Weather Updates: पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी, अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD ने किया अलर्ट

राजस्थान के टोंक में दूसरे दिन भी तनाव, पुलिस को नरेश मीणा की तलाश

LIVE: महाराष्ट्र में पीएम मोदी, राहुल गांधी की सभाएं, झारखंड में गरजेंगे अमित शाह

साइबर जालसाजों को बैंक खाता उपलब्ध कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार

अगला लेख
More