श्रीनगर। पाकिस्तान की गोलाबारी में सेना के दो जवान शहीद हो गए है। एक जवान जम्मू के नौशेरा सेक्टर में तो दूसरा जवान कश्मीर के नौगाम सेक्टर में पाक सेना की गोलाबारी में शहीद हो गया। सोमवार को भी राजौरी सेक्टर में पाक गोलाबारी में त्राल का रहने वाला जवान मुदस्सर अहमद शहीद हो गया था।
शनिवार को राजौरी के मंजाकोट में पुंछ का एक जवान मोहम्मद नसीर पाक फायरिंग में शहीद हो गया था। यानी चार दिन में ही जम्मू कश्मीर के लाइन ऑफ कंट्रोल पर पाक गोलाबारी में चार जवान शहीद हो गए हैं।
मंगलवार को करीब दोपहर एक बजकर पचास मिनट पर पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के फायरिंग शुरु कर दी। सेना ने मजबूती से इसका जवाब दिया। दोनों ओर से हुई गोलाबारी के दौरान सिपाही जसप्रीत सिंह बुरी तरह से घायल हो गए। बाद में इनकी मौत हो गई। 24 साल के जसप्रीत पंजाब के मोगा के तलवंडी नालियान गांव के रहने वाले थे।
वही कुपवाड़ा के नौगाम सेक्टर में भी पाकिस्तान ने जमकर गोलाबारी की। फायरिंग के दौरान विमल सिंजाली शहीद हो गए। 21 साल के विमल को सेना में भर्ती हुए मात्र दो बरस चार महीने ही हुए थे। शहीद विमल नेपाल के रहने वाले थे।
इन चारों जवानों का ये बलिदान देश कभी नही भुल पाएगा। वे बहुत ही बहादुर और समर्पित सैनिक थे। जवानों के इस सर्वोच्च बलिदान का देश हमेशा ही कर्जदार रहेगा।