रिश्वत के आरोपों से घिरी सरकार बचाने में नाकाम रहे चांडी

Webdunia
गुरुवार, 19 मई 2016 (17:00 IST)
तिरुअनंतपुरम। केरल में भ्रष्टाचार तथा आरोप-प्रत्यारोपों के बीच घिरी कांग्रेस सरकार अपने लोकप्रिय नेता ओमान चांडी की छवि बचाने में भी नाकाम रही और जनता ने परंपरा को कायम रखते हुए वाम लोकतांत्रिक मोर्चे (एलडीएफ) को 5 साल के अंतराल के बाद फिर से सत्ता की चाबी सौंप दी।

चांडी सरकार इस बार रिश्वत मामला और सोलर घोटाले जैसे कई आरोपों के साथ चुनाव मैदान में उतरी थी, जहां 72 वर्षीय मुख्यमंत्री खुद कुछ निजी आरोपों का सामना कर रहे थे।
 
मुख्यमंत्री ने हालांकि दावा किया था कि जनता के बीच उनका व्यापक जनाधार, वर्ष 2013 में यूएनडीपी द्वारा उन्हें सम्मानित किया जाना और उनकी सरकार की कई विकास पहलों के चलते वे चुनावी समंदर में पार्टी की नैया पार लगा ले जाएंगे लेकिन जनता-जनार्दन ने उनके भ्रम को तोड़ दिया।
 
कुशल राजनीतिक कारीगर माने जाने वाले चांडी ने कई मामलों में पार्टी आलाकमान की आपत्तियों को खारिज करते हुए विधानसभा चुनाव के लिए स्वयं उम्मीदवारों का चयन किया था जिनमें उनकी कैबिनेट के कुछ 'दागी' मंत्री भी शामिल थे।
 
वे प्रदेश में कांग्रेस के एकमात्र ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जो अपना कार्यकाल पूरा करने में सफल रहे। हालांकि 140 सदस्यीय विधानसभा में वे 2011 में 72 सदस्यों के साथ काफी कम बहुमत से सत्ता में आए थे।
 
करीबियों के बीच 'कुंजूंजु' नाम से पुकारे जाने वाले चांडी ने कोच्चि मेट्रो, प्रस्तावित विझगम कंटेनर टर्मिनल और कन्नूर हवाई अड्डा परियोजनाओं पर काफी काम किया और दूसरी बार बतौर मुख्यमंत्री यह उनके कार्यकाल की मुख्य उपलब्धियां रहीं।
 
इसमें यह बात रेखांकित करने वाली है कि चांडी ने अपने कार्यालय की 24 घंटे वेबकास्टिंग की अनुमति दी और उनका कहना था कि आम जनता को यह जानने का अधिकार है कि उनके मुख्यमंत्री किस समय क्या कर रहे हैं।
 
उन्होंने 31 अगस्त 2004 से 17 मई 2006 और 18 मई 2011 से 2016 तक प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की कमान संभाली है और एलडीएफ के सत्ता में रहने के दौरान वे विपक्ष के नेता पद पर भी रहे।
 
चांडी ने कभी लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ा और न ही राज्यसभा में जाने की इच्छा जताई। हमेशा उन्होंने अपने गृह राज्य को ही प्राथमिकता दी। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar Card से जुड़ी ऐसी जानकारी जो आपको शायद ही पता हो

राजस्थान : SDM को तमाचा जड़ने वाला निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा गिरफ्‍तार, भीड़ के हमले में 2 मीडियाकर्मी घायल, कैमरा जलाया

Manipur Violence : मणिपुर में हिंसा पर केंद्र सरकार ने संभाला मोर्चा, जिरीबाम समेत 6 क्षेत्रों में फिर लगा AFSPA

छात्रों के आगे झुकी UPPSC, अब एक दिन एक शिफ्ट में होगी एग्जाम

Maharashtra Elections: भाजपा सांसद चव्हाण को क्यों रास नहीं आया योगी का नारा बंटेंगे तो कटेंगे

सभी देखें

नवीनतम

धार्मिक रथयात्रा ने किया कबाड़ा, निकाला आधे इंदौर के ट्रैफिक का दम

दिल्ली का AQI गंभीर, हवा में सांस लेना मुश्किल, ग्रैप-3 प्रतिबंध लागू

ट्रंप ने रूस एवं यूक्रेन युद्ध समाप्त करने का संकल्प दोहराया, एशिया में भी लाएंगे शांति

LIVE: देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान, बंटेंगे तो कटेंगे नारे को समझ नहीं पाए अजित पवार

बिरसा मुंडा की जयंती के सहारे आदिवासी वोटर्स की गोलबंदी में जुटी भाजपा?

अगला लेख
More