गुजरात में 260 करोड़ का ऑनलाइन विज्ञापन और निवेश घोटाला, शाह गिरफ्तार

Webdunia
सोमवार, 26 नवंबर 2018 (14:13 IST)
गांधीनगर। गुजरात में ऑनलाइन विज्ञापन और निवेश संबंधी 260 करोड़ रुपए से अधिक के घोटाले के फरार मास्टर माइंड विनय शाह को नेपाल की पुलिस और वहां के आयकर विभाग ने बड़े पैमाने पर डॉलर, पाउंड और यूरो तथा अन्य विदेशी मुद्रा के साथ वहां के मशहूर पर्यटन स्थल पोखरा से गिरफ्तार कर लिया है।
 
हजारों लोगों को चूना लगाने वाले इस घोटाले की जांच कर रही सीबीआई-क्राइम के पुलिस महानिदेशक आशीष भाटिया ने सोमवार को बताया कि शाह का दिल्ली के एक स्पा में काम करने वाली नेपाली मूल की लड़की से संबंध था और वह पोखरा में बार, कैसिनो (शराबखानों और जुआघरों) में अपने खर्चीलेपन के कारण आम लोगों और पुलिस की नजर में आ गया था। उसे वहां की पुलिस और आयकर विभाग ने वहां के विदेशी मुद्रा विनिमय संबंधी कानून के तहत पकड़ा है।
 
उसके पास से लगभग 30 लाख रुपए मूल्य की विदेशी मुद्रा भी बरामद हुई है। सीआईडी-क्राइम की टीम ने उसके नेपाल में होने की जानकारी जुटाई थी और उसके लिए एक सामान्य लुक आउट नोटिस जारी किया था पर उसकी धरपकड़ नेपाल के अधिकारियों ने स्वत: ही की। अब वहां की कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द से जल्द गुजरात लाने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए एक टीम वहां पहुंच रही है।
 
ज्ञातव्य है कि विनय शाह ने लोगों अहमदाबाद के थलतेज में एक कार्यालय खोलकर लोगों से उसकी वेबसाइट पर प्रचार देखने और निवेश करने पर अधिक पैसे देने के नाम पर 260 करोड़ से अधिक का घोटाला किया था। उसने कई लोगों को विदेश की सैर भी कराई थी। बाद में वह फरार हो गया था। इसी माह 14 नवंबर को राज्य सरकार ने इस मामले की जांच सीआईडी क्राइम को सौंपी और इसके लिए एक विशेष जांच दल यानी एसआईटी का गठन कर दिया।
 
इसी माह उसके ठिकानों पर छापेमारी कर पुलिस ने कंप्यूटर समेत लगभग 50 लाख की संपत्ति बरामद की थी। विनय शाह के पुलिस तथा राजनेताओं से संबंध होने के भी आरोप लगाए गए थे। ज्ञातव्य है कि इस मामले में उसकी पत्नी भार्गवी शाह भी सह-आरोपी है पर उसे अब तक पकड़ा नहीं जा सका है। विनय को गत शनिवार को ही नेपाल में पकड़ लिया गया था पर उसकी पहचान गुजरात के इस बड़े घोटाले के मुख्य आरोपी के रूप में बाद में हुई। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कनाडा में दिवाली उत्सव मनाने पर रोक, पढ़िए पूरा मामला

धोखाधड़ी मामले में मुश्किल में फंसे गौतम गंभीर, कोर्ट ने खारिज किया बरी होने का आदेश

दिवाली से पहले LAC पर डेमचोक, देपसांग में पीछे हटे चीनी और भारत के सैनिक अब शुरू होगी गश्त

लॉरेंस बिश्नोई को क्यों मारना चाहता है कौशल चौधरी और कौनसी गैंग से है संबंध?

Maharashtra Election : 90 फीसदी सीटों पर बागियों को मनाने में सफल रहा MVA

सभी देखें

नवीनतम

Madhya Pradesh: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जंगली हाथियों के हमले में 1 की मौत

अनंतनाग में 2 आतंकी ढेर, श्रीनगर में मुठभेड़ और बांडीपोरा में सर्च ऑपरेशन जारी

गहलोत ने लगाया राजस्थान सरकार पर वादे पूरे करने में विफल रहने का आरोप

गोवर्धन पूजा हमारी संस्कृति का प्रतीक, बोले CM डॉ. मोहन यादव, दुग्ध उत्पादन बढ़ाना सरकार का लक्ष्य

झारखंड में 3.6 तीव्रता का भूकंप, घरों से निकले लोग

अगला लेख
More