भोपाल। मध्यप्रदेश में किसान आंदोलन के बीच पिछले 24 घंटे में तीन किसानों द्वारा आत्महत्या किए जाने की खबरें सामने आ रही हैं। ताजा मामले में होशंगाबाद जिले में एक किसान फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों के अनुसार होशंगाबाद जिले में शिवपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भैरोपुर में किसान माखनलाल लोवंशी (60) ने कर्ज से तंग होकर खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूत्रों के अनुसार लोवंशी के पुत्र ने बताया कि पिता ने बैंकों और साहूकारों से कर्जा लिया था। इसके चलते उन्होंने कदम उठाया।
इससे पहले सोमवार को रेहटी तहसील में ग्राम जाजना के रहने वाले एक किसान से कर्ज से तंग आकर जहर खाकर जान दे दी। खुदुकशी करने वाले किसान के बेटे शेरसिंह ने बताया कि परिवार पर छह लाख रुपए का कर्ज था, जिसके चलते उसके पिता काफी परेशान थे।
विदिशा में जहर खाया : विदिशा जिले में एक किसान ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों के अनुसार शमशाबाद तहसील के ग्राम जीरापुर निवासी हरिसिंह जाटव (40) ने बीती रात जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
बताया गया है कि हरिसिंह पटवारी द्वारा गलत सीमांकन के कारण परेशान होकर आत्महत्या कर ली।उल्लेखनीय है कि राज्य के किसान कर्ज माफी को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं।