मध्यप्रदेश में पत्रकार को कुचलकर मार डाला (वीडियो)

Webdunia
सोमवार, 26 मार्च 2018 (15:39 IST)
भिंड। रेत माफियाओं का स्टिंग ऑपरेशन करने वाले स्थानीय न्यूज चैनल के पत्रकार संदीप शर्मा (35) को रेत ले जाने वाले खाली ट्रक ने यहां सिटी कोतवाली पुलिस थाने के सामने सड़क पर सोमवार सुबह कथित रूप से कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
 
हादसे के वक्त संदीप सड़क किनारे अपनी खड़ी करके मोटरसाइकिल पर बैठकर मोबाइल से बात कर रहा था। वह भिंड का रहने वाला था। परिजनों को संदेह है कि रेत माफियाओं ने संदीप को जानबूझकर ट्रक के नीचे कुचला है, क्योंकि उसने रेत माफियाओं एवं एक पुलिस अधिकारी के खिलाफ स्टिंग ऑपरेशन किया था।

रेत माफिया और पुलिस गठजोड़ के खिलाफ लिखने वाले शर्मा ने कुछ समय पुलिस ‍अधीक्षक भिंड को लिखित में शिकायत दी थी और अपनी हत्या की आशंका जताई थी। उन्होंने एसपी से सुरक्षा मुहैया कराने की भी मांग की थी। जानकारी के मुताबिक संदीप शर्मा ने अटेर के तत्कालीन एसडीओपी इंद्रवीर भदौरिया पर स्टिंग किया था। शिकायत ने संदीप शर्मा ने लिखा कि उनके साथ यदि कोई हादसा होता है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी एसडीओपी की होगी।

भिंड के पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे ने बताया कि आज सुबह करीब 10 बजे ट्रक के नीचे आने से संदीप की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस संबंध में भादंवि की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसके अलावा, इस हादसे की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) भी गठित कर दी गई है।
 
इसी बीच, पत्रकार संदीप के भानजे विकास पुरोहित ने सिटी कोतवाली पुलिस थाने में अपनी शिकायत में बताया कि संदीप शर्मा ने मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक, भिण्ड पुलिस अधीक्षक एवं मानव अधिकार आयोग को कई बार आवेदन देकर रेत माफियाओं से अपनी जान को खतरा बताया था और सुरक्षा की मांग की थी।
 

 

भिंड पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे ने संदीप द्वारा दिए गए आवेदन की पुष्टि करते हुए बताया कि संदीप के इस आवेदन की जांच कराई जा रही थी। पत्रकार को कुचले जाने से मृतक के परिजन सहित आक्रोशित स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया।
 
मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि सिटी कोतवाली पुलिस थाने के सामने सड़क पर पत्रकार को ट्रक ने कुचल दिया और इसके बावजूद भी ट्रक चालक को पुलिस नहीं पकड़ पाई है। (भाषा)
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या दिल्ली में समय से पूर्व हो सकते हैं विधानसभा चुनाव, केजरीवाल की मांग के बाद क्या बोले विशेषज्ञ

महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनना मेरी कभी ख्वाहिश नहीं रही : उद्धव ठाकरे

अनिल विज ने बढ़ाई BJP की मुश्किलें, खुद को बताया CM पद का दावेदार, कहा- मैं सबसे सीनियर नेता

Caste Census : जाति जनगणना को लेकर बड़ा अपडेट, सरकार करने वाली है यह काम

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया, कौन हैं झारखंड के लिए बड़ा खतरा...

सभी देखें

नवीनतम

Delhi : सुनीता केजरीवाल या आतिशी, कौन होगा दिल्ली का अगला मुख्‍यमंत्री, ये नाम भी चर्चाओं में

One Nation One Election News : देश में कब लागू होगा वन नेशन, वन इलेक्शन, मोदी सरकार की क्या तैयारी, सामने आया बड़ा अपडेट

इंदौर में BMW कार ने स्कूटर को मारी टक्कर, 2 महिलाओं की मौत

अलवर में बोले RSS चीफ मोहन भागवत, हिन्दू का मतलब सबसे उदार मानव, जिसे सबकुछ स्वीकार

Chhattisgarh : जादू-टोने का शक, 3 महिलाओं समेत 5 की हत्या, 5 लोगों को लिया हिरासत में

अगला लेख
More