संबलपुर (ओडिशा)। संबलपुर जिले में एक पुल से एक बस के फिसलकर एक नहर में गिर जाने के कारण कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 32 अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि यह हादसा कल रात गोउदपल्ली गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या छह पर उस समय हुआ जब बस संबलपुर से रैरांगपुर की ओर जा रही थी। चालक के वाहन से नियंत्रण खो देने के कारण बस पुल से नहर में जा गिरी।
उन्होंने बताया कि चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि घायल यात्रियों को यहां के जिला मुख्यालय और बुरला स्थित वीर सुरेन्द साई इंस्टीच्युट ऑफ मेडिकल साइंसेज और रिसर्च (वीआईएमएसएआर) अस्पताल ले जाया गया।
इस बीच, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हादसे में मारे जाने वाले लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपया मुआवजा देने की घोषणा की। उन्होंने घायल यात्रियों के मुफ्त चिकित्सा जांच की भी घोषणा की। (भाषा)