नोटबंदी : एक्सिस बैंक के 2 कर्मचारी हिरासत में

Webdunia
सोमवार, 5 दिसंबर 2016 (22:23 IST)
नई दिल्ली। एक निजी बैंक के दो अधिकारियों को पुराने नोटों को बदलने और नए नोटों की आपूर्ति में कथित अनियमितताओं के लिए यहां की एक अदालत ने सात दिन की प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेज दिया है।
 
जिला न्यायधीश रविन्दर कौल ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की अर्जी स्वीकार कर ली जिसमें ईडी ने एक्सिस बैंक की कश्मीरी गेट शाखा में प्रबंधक के तौर पर कार्यरत शोबित सिन्हा और विनीत गुप्ता से पूछताछ के लिए उन्हें 7 दिन की हिरासत में लेने की अनुमति मांगी थी। इनके जरिए ईडी कई अन्य लोगों को पकड़ना चाहता है।
 
अदालत ने इन बैंक अधिकारियों को 12 दिसंबर तक ईडी की हिरासत में भेजते हुए कहा कि कालाधन उन्मूलन के इस अभियान में हर किसी को सहयोग करना चाहिए।
 
न्यायधीश ने कहा, यह ऐसी स्थिति है जहां हर किसी को सहयोग करना चाहिए। यदि कालाधन को खत्म करने के लिए अभियान चल रहा है तो हम सभी को सहयोग करना चाहिए। ईडी की ओर से पेश हुए अधिवक्ता विवेक गर्ग ने दलील दी कि इन दो बैंक अधिकारियों ने अन्य लोगों से सांठगाठ कर अवैध रूप से पुराने नोटों को नए नोटों से बदलने का काम किया है।
 
उन्होंने कहा कि अभी तक की जांच से खुलासा हुआ है कि 40 करोड़ रुपए मूल्य की करेंसी और कई कंपनियां इसमें शामिल हैं। आरोपी सिन्हा के पास से 39 लाख रुपए मूल्य की सोने की एक ईंट बरामद की गई है और एक अन्य ईंट बरामद की जानी बाकी है।
 
गर्ग ने कहा कि करीब 15 लोग इस मामले में शामिल हैं और 13 लोगों की गिरफ्तारियां होनी बाकी हैं। यदि इन आरोपियों को हिरासत में नहीं लिया जाता है तो ईडी की जांच प्रभावित होगी। जहां 32 वर्षीय सिन्हा उस शाखा का प्रबंधक था, वहीं 33 वर्षीय गुप्ता प्रबंधक (परिचालन) के तौर पर कार्यरत था। इन दोनों को बैंक द्वारा निलंबित कर दिया गया है। इन्हें पीएमएलए के प्रावधानों के तहत रविवार कोगिरफ्तार किया गया। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: कुछ ही देर में एकनाथ शिंदे की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कर सकते हैं बड़ा ऐलान

इंदौर में गुजरात के उर्विल पटेल ने सबसे तेज शतक का ऋषभ पंत का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ा

अडाणी मामले में विपक्ष का हंगामा, नहीं चली संसद

महाराष्ट्र में प्रसव पीड़ा से जूझ रही महिला की एम्बुलेंस में मौत

एकलिंगनाथजी मंदिर पहुंचे विश्वराज सिंह मेवाड़, पूरी की शोक भंग करने की रस्म

अगला लेख
More