लगातार 8वें शुक्रवार कश्मीर की मस्जिदों में नमाज ए जुम्मा की अजान नहीं, सुरक्षा का रहा कड़ा बंदोबस्त

सुरेश डुग्गर
शुक्रवार, 27 सितम्बर 2019 (17:36 IST)
जम्मू। स्थिति में सुधार के दावों के बावजूद प्रशासन शुक्रवार को पाबंदियां हटाने का खतरा मोल नहीं ले पा रहा है। यही कारण था कि लगातार 8वें शुक्रवार कश्मीर की ऐतिहासिक मस्जिदों में शुक्रवार को होने वाली नमाज-ए-जुम्मा की अजान नहीं हो पाई है।
 
आज शुक्रवार को एहतियात के तौर पर विभिन्न इलाकों में लगाई गई प्रशासनिक पाबंदियों से जनजीवन प्रभावित नजर आया। सभी संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा का कड़ा बंदोबस्त रहा। विभिन्न सड़कों पर शरारती तत्वों की आवाजाही को रोकने के लिए सुरक्षाबलों ने अवरोधक लगाने के अलावा नाके भी स्थापित किए थे। इस बीच ऐतिहासिक जामिया मस्जिद, हजरतबल दरगाह और खानकाह मौला में लगातार 8वें शुक्रवार को नमाज-ए-जुम्मा की अजान नहीं हुई।
 
अलगाववादियों और आतंकियों के मंसूबों को भांपते हुए राज्य प्रशासन ने शुक्रवार को श्रीनगर के डाउन टाउन समेत वादी के सभी संवेदनशील इलाकों में प्रशासनिक पाबंदियों को लागू कर दिया। संवेदनशील इलाकों में लगाई गई पाबंदियों का असर और अलगाववादियों व आतंकियों द्वारा गड़बड़ी किए जाने की आशंका के असर से सामान्य जनजीवन प्रभावित नजर आया। सड़कों पर शुक्रवार को बीते दिनों की अपेक्षा वाहनों की संख्या बहुत कम रही।
 
अधिकांश सड़कें सूनी ही रहीं। सरकारी कार्यालयों में भी शुक्रवार को प्रशासनिक पाबंदियों का असर नजर आया। अधिकांश कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति नाममात्र रही लेकिन नागरिक सचिवालय में हाजिरी सामान्य रहने का दावा किया गया था।
 
शिक्षण संस्थान भी बंद रहे। गली-बाजारों में बीते दिनों के दौरान अलगाववादियों व आतंकियों के फरमान को ठेंगा दिखाकर रेहड़ी, फड़ी और फुटपाथ पर अपनी दुकानें सजाने वालों की लगातार बढ़ती नजर आ रही संख्या शुक्रवार को बहुत कम रही।
 
श्रीनगर की ऐतिहासिक जामिया मस्जिद के अलावा हजरतबल दरगाह और खानकाह मौला में नमाज-ए-जुम्मा नहीं हुई। ऐतिहासिक जामिया मस्जिद डाउन टाउन के नौहट्टा में स्थित है। खानकाह-ए-मौला भी डाउन टाउन में ही है। हजरतबल दरगाह शहर के बाहरी छोर पर नसीम बाग इलाके में स्थित है।
 
डाउन टाउन को अलगाववादियों का गढ़ माना जाता है और प्रत्येक शुक्रवार को नमाज-ए-जुम्मा के बाद अक्सर पाकिस्तान समर्थक तत्व इसी इलाके में नमाज-ए-जुम्मा के बाद पाकिस्तानी ध्वज लहराते हुए राष्ट्रविरोध प्रदर्शन करते थे। शुक्रवार को प्रशासनिक पाबंदियों के चलते कोई भी व्यक्ति इस इलाके में नमाज-ए-जुम्मा के लिए जमा नहीं हो पाया।
 
सुरक्षाबलों ने भी किसी बाहरी व्यक्ति को नौहट्टा में दाखिल नहीं होने दिया। स्थानीय लोग भी हिंसा की आशंका के चलते जामिया मस्जिद में नहीं आए, लिहाजा नमाज-ए-जुम्मा नहीं हो पाई। 5 अगस्त के बाद से यह लगातार 8वां शुक्रवार है, जब जामिया मस्जिद में नमाज-ए-जुम्मा नहीं हुई है। (सांकेतिक चित्र)
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख
More