Sushant Murder Case : NCB ने रिया चक्रवर्ती से 6 घंटे पूछताछ की, सोमवार को फिर तलब

Webdunia
रविवार, 6 सितम्बर 2020 (22:20 IST)
मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत से जुड़े मादक पदार्थ मामले में रविवार को अभिनेत्री एवं उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Reha chakravarthi) से करीब 6 घंटे पूछताछ की।
 
रिया चक्रवर्ती (28) दोपहर 12 बजे पुलिसकर्मियों के साथ बल्लार्ड एस्टेट स्थित एनसीबी कार्यालय पहुंची और शाम करीब 6 बजे वहां से निकलीं। वहां से निकलते समय रिया के साथ पुलिसकर्मी मौजूद थे।
ALSO READ: बेटे की गिरफ्तारी पर फूटा रिया चक्रवर्ती के पिता का गुस्सा, बोले- अगली गिरफ्तारी मेरी बेटी की...
एनसीबी उप महानिदेशक (दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र) एम अशोक जैन ने एजेंसी के कार्यालय के बाहर संवाददाताओं को बताया कि रिया को आज की ही तरह सोमवार को फिर से पूछताछ करने और उनका बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया जाएगा।
ALSO READ: सुशांत केस : इन लोगों के साथ रहा है रिया चक्रवर्ती का ड्रग कनेक्शन
उन्होंने कहा कि एजेंसी ने इस मामले में एक व्यक्ति, अनुज केशवानी के खिलाफ ताजा छापेमारी भी की है जिसका नाम कैजान इब्राहिम से पूछताछ के दौरान सामने आया था। इब्राहिम को इस मामले में पहले गिरफ्तार किया गया था।
जैन ने कहा, ‘हमने केशवानी के खिलाफ छापेमारी के दौरान 590 ग्राम हशीश, 0.64 ग्राम एलएसडी शीट्स, आयातित मारिजुआना ज्वाइंट्स और कैप्सूल सहित 304 ग्राम मारिजुआना, 1,85,200 रुपए नकद और 5,000 इंडोनेशियाई रुपए जब्त किए हैं।’
ALSO READ: अवैध ड्रग्स का कारोबार करती थीं रिया चक्रवर्ती, फोन क्लोन से हुआ खुलासा!
उन्होंने कहा, ‘जब्त एलएसडी एनडीपीएस कानून के तहत वाणिज्यिक मात्रा में है।’ उन्होंने यह कहते हुए इसका संकेत दिया कि इतनी मात्रा में प्रतिबंधित मादक पदार्थ रखना एक अपराध है। उन्होंने जारी जांच के बारे में विस्तृत जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया।
 
रिया द्वारा एजेंसी को दिये गए बयान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘मैं आपको विस्तृत जानकारी नहीं दे सकता...क्योंकि आपके (मीडिया के) सहयोग से हमें काफी सूचना मिल रही है।’ अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी के एक दल ने रविवार सुबह रिया के घर जाकर उन्हें जांच में शामिल होने के लिए तलब किया था।
ALSO READ: Sushant singh rajput case : विषकन्या है रिया चक्रवर्ती, कस्टडी में लेकर पूछताछ करना जरूरी : सुब्रमण्यम स्वामी
एनसीबी ने यह भी कहा था कि जब रिया पूछताछ के लिए पेश होंगी तो वह उनका उसके छोटे भाई शौविक चक्रवर्ती (24), राजपूत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा (33) और राजपूत के निजी कर्मचारी दीपेश सावंत से आमना सामना कराना चाहती है, जिससे इस कथित मादक पदार्थ रैकेट में सभी की भूमिकाएं स्पष्ट हो सकें। 
 
गौरतलब है कि एजेंसी को कुछ फोन चैट रिकार्ड और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्राप्त हुए थे, जिससे पता चलता है कि इन व्यक्तियों द्वारा कुछ प्रतिबंधित मादक पदार्थ कथित तौर पर खरीदे गए थे।
ALSO READ: रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में आगे आईं विद्या बालन, बोलीं- सुशांत की दुखद मौत मीडिया सर्कस बनकर रह गई
एनसीबी ने पिछले दो दिनों के दौरान इन तीन लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि अभिनेत्री से इसी आधार पर रविवार को पूछताछ की गई।रिया से पूर्व में प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई ने भी पूछताछ की है।
 
रिया ने कई समाचार चैनलों को दिए साक्षात्कार में कहा था कि उन्होंने खुद कभी मादक पदार्थ का सेवन नहीं किया है। उन्होंने हालांकि दावा किया था कि सुशांत सिंह राजपूत मारिजुआना का सेवन करते थे। यह दावा किया जाता है कि मिरांडा ने एनसीबी जांचकर्ताओं को बताया है कि वह सुशांत के घर के लिए मादक पदार्थ (बड और क्यूरेटेड मारिजुआना) खरीदा करते थे।
ALSO READ: बड़ी खबर, सुशांत मामले में रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक NCB की हिरासत में
एनसीबी ने अब तक इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से छह इस जांच से सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं जबकि दो को उसने एनडीपीएस कानून की धाराओं के तहत जांच शुरू होने के बाद गिरफ्तार किया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

rg kar college rape murder case : डॉक्टरों का 2 घंटे तक इंतजार करती रहीं ममता बनर्जी, फिर मांगी जनता से माफी

मेरठ : 2 साल के अफेयर का खौफनाक अंत, 25 साल के भतीजे के प्रेम में छली गई 40 साल की चाची, जान देकर चुकानी पड़ी कीमत

Sukanya Samriddhi Yojana में 1 अक्टूबर से बड़ा बदलाव, जान लें वरना पछताएंगे

MG Windsor Electric : 1 साल तक फ्री चार्जिंग, 331 Km रेंज, सस्ती कार से मार्केट में आ जाएगी सुनामी

अखिलेश यादव ने लगाया BJP और सरकारी अधिकारियों पर अयोध्या में भूमि घोटाले का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra : महिलाओं को बुर्का बांटतीं नजर आईं शिवसेना विधायक, सोशल मीडिया पर वीडियो आया सामने

Retail Inflation : अगस्त में बढ़ी महंगाई, 3.65 फीसदी रही खुदरा मुद्रास्फीति

Weather Update : देश में कब होगी मानसून की विदाई, मौसम विभाग ने जताया यह अनुमान

rg kar college rape murder case : डॉक्टरों का 2 घंटे तक इंतजार करती रहीं ममता बनर्जी, फिर मांगी जनता से माफी

Haryana Election : कांग्रेस ने सांसदों के काटे टिकट, नेता-पुत्रों पर हुई मेहरबान

अगला लेख
More