कानपुर में मना ब्रिटेन के नवनिर्वाचित सांसद नवेंदु मिश्रा की जीत का जश्न

अवनीश कुमार
सोमवार, 16 दिसंबर 2019 (10:34 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के कानपुर में जश्न का माहौल है। आसपास के लोग एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई देते नजर आ रहे हैं, लेकिन सबसे खास बात यह है कि यह खुशी ब्रिटेन में हुए चुनाव की जीत का है। अब आप सोच रहे होंगे ब्रिटेन के चुनाव से भारत के कानपुर का क्या वास्ता?
 
आपके हर सवाल का जवाब हम देते हैं। कानपुर के आर्य नगर में इस समय पटाखों के छुटने के साथ-साथ मिठाइयां बांटी जा रही हैं और इसके पीछे की मुख्य वजह नवेंदु मिश्रा हैं, क्योंकि इन्होंने ब्रिटेन में हुए चुनाव के दौरान छोटी-सी उम्र में ब्रिटेन के लेबर पार्टी से चुनाव जीता है और वे ब्रिटेन में भारतीय मूल के सांसद बने हैं।
ब्रिटेन में उनके घर के बाहर खुशी का माहौल देखा जा सकता है तो वहीं कानपुर के उनके मूल निवास पर भी खुशी का माहौल है। इसके पीछे की मुख्य वजह सिर्फ और सिर्फ यह है कि ब्रिटेन के नवनिर्वाचित सांसद नवेंदु मिश्रा कानपुर की गलियों से और कानपुर के लोगों से बेहद अच्छे से वाकिफ हैं और यहां के लोग ब्रिटेन के नवनिर्वाचित सांसद नवेंदु मिश्रा को भी बेहद अच्छे से जानते हैं।
 
इस समय कानपुर के आर्य नगर में ब्रिटेन के नवनिर्वाचित सांसद नवेंदु मिश्रा के चाचा विधुसागर मिश्रा अपने बेटे हिमांशु मिश्रा पैतृक मकान में रहते हैं।
 
ब्रिटेन के नवनिर्वाचित सांसद नवेंदु मिश्रा के भाई हिमांशु मिश्रा ने कहा कि उनको और उनके पूरे परिवार को भाई की जीत पर बहुत खुशी है। हिमांशु मिश्रा ने बताया कि उनके चाचा व ब्रिटेन के नवनिर्वाचित सांसद नवेंदु मिश्रा के पिता प्रभात रंजन मिश्रा परिवार के साथ 1998-99 में ब्रिटेन चले गए थे। समय-समय पर वे कानपुर आकर परिवार का हाल-चाल भी लेते रहते हैं।
 
हम सभी को बेहद खुशी है कि हमारे भाई ने ब्रिटेन में चुनाव जीतकर हम सबका व कानपुरवासियों का सम्मान बढ़ाया है और इस समय ब्रिटेन के सभी समाचार-पत्रों में ब्रिटेन के नवनिर्वाचित सांसद नवेंदु मिश्रा के साथ कानपुर की भी चर्चा हो रही है। यह हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है।
 
चचेरे भाई ने बताया कि चन्द्रशेखर आजाद की धरती बदरका के मूल निवासी हम सभी हैं। वे हमारे उन्नाव के बदरका के थे, लेकिन कुछ समय के पश्चात हमारा परिवार कानपुर आ गया और हम सभी यहां के मूल निवासी हो गए। ब्रिटेन में भाई की जीत कानपुरवासियों के साथ-साथ उन्नाववासियों की भी है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Exit Poll : वोटिंग खत्म होने के बाद RSS मुख्यालय पहुंचे देवेंद्र फडणवीस, मोहन भागवत से की मुलाकात

Exit Poll 2024 : झारखंड में खिलेगा कमल या फिर एक बार सोरेन सरकार

महाराष्ट्र में महायुति या एमवीए? Exit Poll के बाद बढ़ा असमंजस

महाराष्‍ट्र बिटकॉइन मामले में एक्शन में ईडी, गौरव मेहता के ठिकानों पर छापेमारी

BJP महासचिव विनोद तावड़े से पहले नोट फॉर वोट कांड में फंसे राजनेता

सभी देखें

नवीनतम

मुश्किल में गौतम अदाणी, अमेरिका में लगा निवेशकों से धोखाधड़ी का आरोप

दिल्ली में स्कूटर से गिरी महिला, ट्रक से कुचलकर मौत

Weather Update: दिल्ली व पंजाब में शीत प्रकोप बढ़ा, मैदानी इलाकों में कोहरे का कहर जारी

पीएम मोदी को गुयाना का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, जानिए क्या कहा

महाराष्ट्र में ट्रक से 10 हजार किलो चांदी जब्त

अगला लेख
More