Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

मंगलूरु एयरपोर्ट से हटा ‘अडानी’ नाम वाला बोर्ड, विरोध के बाद फिर बदला नाम

हमें फॉलो करें मंगलूरु एयरपोर्ट से हटा ‘अडानी’ नाम वाला बोर्ड, विरोध के बाद फिर बदला नाम
, रविवार, 12 सितम्बर 2021 (12:31 IST)
मंगलूरु। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं के महीनों तक चले विरोध के बाद मेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (एमआईए) से ‘अडानी एयरपोर्ट्स’ के नाम वाला बोर्ड हटा लिया गया है।
 
सामाजिक कार्यकर्ता दिलराज अल्वा ने बताया कि अडानी समूह के हवाईअड्डे का संचालन अपने हाथ में लेने से पहले नाम वाला जो मूल बोर्ड लगा था, उसे फिर से लगा दिया गया है। उन्होंने इस मुद्दे को हवाईअड्डा प्राधिकारियों के समक्ष उठाया था।
 
अल्वा ने बताया कि अडानी समूह ने हवाईअड्डे का संचालन अपने हाथ में लेने के बाद नाम वाले बोर्ड पर नाम बदलकर ‘अडानी एयरपोर्ट्स’ कर दिया था।
 
हालांकि हवाईअड्डे के संचालन एवं रखरखाव के लिए समझौते के अनुसार हवाईअड्डे का नाम बदलने का कोई प्रावधान नहीं है। एक आरटीआई पर मिले जवाब से यह पता चला। भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण और एमआईए निदेशक को इस साल मार्च में एक कानूनी नोटिस भेजकर इसपर सवाल किया गया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पीएम मोदी ने इस तरह जीता पैरालंपिक विजेता खिलाड़ियों का दिल, देखिए वीडियो