अनूठी मिसाल, यूपी में मुस्लिम परिवार ने मंदिर के लिए जमीन दान की

हिमा अग्रवाल
बुधवार, 18 नवंबर 2020 (13:23 IST)
ईश्वर अल्लाह तेरो नाम, सबको सम्मति दे भगवान... मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना... ये पंक्तियां भारत की गंगा-जमुनी तहजीब के लिए मुफीद हैं। हिंदू-मुस्लिम एकता और सौहार्द की मिसाल मेरठ में देखने के लिए मिली, जहां एक मुस्लिम परिवार ने शिव मंदिर निर्माण के लिए अपनी जमीन दान में दे दी।
 
सांप्रदायिक सौहार्द को कायम रखने के लिए दिवाली के अवसर पर पुश्तैनी जमीन का वसीयतनामा मुस्लिम परिवार ने शिव मंदिर के नाम कर दिया है। बॉलीवुड एक्टर कासिफ अली के दादा कासिम अली ने 200 गज जमीन इंद्रानगर थाना ब्रह्मपुरी में शिव मंदिर के नाम पर मौखिक रूप दान में दे दी थी।
 
उनके निधन के बाद उनके चाचा हाजी आसिम अली ने दिवाली के अवसर पर यह जमीन मंदिर के नाम कर दी। मंदिर की देखरेख के लिए कमेटी भी बना दी गई है, साथ ही मंदिर का वसीयतनामा करने वाले आसिम अली का कहना है कि उनके पिता ने मौखिक तौर पर यह जमीन मंदिर को दी थी, अब उन्होंने आपसी भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए जमीन का बैनामा शिव मंदिर के नाम कर दिया है।
 
उन्होंने यह भी आश्वासन दिया है कि मंदिर में वह समय-समय पर यथाशक्ति सहयोग भी करेंगे।
 
मंदिर जमीन का बैनामा करने वाले हाजी आसिम अली मेरठ के शाहनत्थन में रहते हैं। उनका कहना है कि इंद्रा नगर मेरठ मे जहां ये शिव मंदिर है, वहां पूर्व में उनके पिता कासिम अली के खेत हुआ करते थे। लोगों ने यहां मकान बना लिए, रिहायशी क्षेत्र होने पर मंदिर के लिए जमीन की जरूरत महसूस हुई। कासिम अली से लोगों ने जमीन मांगी तो उन्होंने मौखिक रूप से मंदिर को 1976 खसरा नम्बर 2408 की लगभग 200 गज जमीन दान में दे दी।
 
आसिम कहते हैं ऐसा करने के पीछे उनके पिता का मकसद समाज में भाईचारे का संदेश देना था। उसी भाईचारे और सौहार्द को कायम रखने के लिए मंदिर जमीन का बैनामा उनके द्वारा कराया गया है। वहीं, शिव मंदिर समिति के लोगों ने हाजी आसिम तथा उनके परिवार की सराहना की है और कहा कि इस परिवार ने शहर में मिसाल कायम की है। कमेटी इस बात पर भी विचार कर रही है कि जमीन दान से संबंधित शिलापट्‍ट भी मंदिर में लगाया जाए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: झारखंड में मतदान का उत्साह, पहले 2 घंटे में 13 फीसदी वोटिंग

विजयपुर उपचुनाव में वोटिंग शुरू होते ही कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी नजरबंद, कांग्रेस के कई बड़े नेता गिरफ्तार

तेलंगाना में बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतरे

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल डीजल के नए दाम जारी, जानें क्या हैं आपके नगर में भाव

Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी भागों में बढ़ी ठंड, दिल्ली एनसीआर में कैसा है मौसम

अगला लेख
More