जिम में कसरत कर रहे युवक की गोली मारकर हत्या, तीन लोग घायल

Webdunia
मंगलवार, 22 मई 2018 (11:07 IST)
जयपुर। राजस्थान के श्रीगंगानगर में मंगलवार सुबह जिम में बदमाशों ने कसरत कर रहे एक युवक पर अंधाधुंध गोलियां चलाकर हत्या कर फरार हो गए।

बदमाशों द्वारा की गई गोलीबारी से कसरत कर रहे जॉर्डन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गोलियों के छर्रे लगने से वहां कसरत कर रहे तीन लोग भी घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुबह करीब साढ़े पांच-छह बजे के करीब हुई इस घटना से आसपास के क्षेत्रों में अफरातफरी मच गई और लोग उत्सुकता से घरों से निकलकर जिम के बाहर एकत्रित हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुचे और जिम में लहूलुहान हालत में पड़े मृतक को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया एवं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक जॉर्डन हिस्ट्रीशीटर बताया जाता है।

पुलिस के अनुसार जॉर्डन नाम का हिस्ट्रीशीटर सवेरे लगभग साढ़े पांच-छह बजे मीरा चौक स्थित मेटालिका जिम में कसरत कर रहा था, तभी वहां अचानक पहुंचे तीन बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों की फायरिंग से जॉर्डन बुरी तरह से लहूलुहान होकर वहीं गिर गया और उसकी मौत हो गई।

बदमाशों की गोलियों के छर्रे से वहां कसरत कर रहे तीन अन्य युवक भी घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्‍वॉड की मदद से बदमाशों की खोजबीन शुरू कर दी है तथा घटनास्थल से गोलियों के खोल आदि ढूंढने शुरू कर दिए हैं।

पुलिस जिम और आसपास लगे सीसीटीवी फूटेज की सहायता से बदमाशों को तलाशने में जुट गई है। पुलिस के अनुसार जॉर्डन की हत्या आपसी रंजिश की वजह से हुई है और बदमाशों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने जिले में नाकाबंदी कर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, सस्पेंस बरकरार, क्या BJP फिर लेगी कोई चौंकाने वाला फैसला

संभल हिंसा पर कांग्रेस का बयान, बताया BJP-RSS और योगी आदित्यनाथ की साजिश

Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण घटा, 412 से 318 पर पहुंचा AQI

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

Maharashtra Assembly Election Results 2024 : महाराष्ट्र में हार शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, EVM को लेकर दिया बयान

अगला लेख
More