Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

कार में बच्चे दूध पिला रही थी महिला, पुलिस ने क्रेन से उठाई गाड़ी (वीडियो)

हमें फॉलो करें कार में बच्चे दूध पिला रही थी महिला, पुलिस ने क्रेन से उठाई गाड़ी (वीडियो)
मुंबई , रविवार, 12 नवंबर 2017 (07:48 IST)
मुंबई। मुंबई के मलाड में हुए एक दिल दहला देने वाले घटनाक्रम में शहर यातायात पुलिस द्वारा एक ऐसी कार को टो किए जाने का मामला सामने आया है जिसके अंदर महिला अपने बच्चे को दूध पिला रही थी।
 
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला शनिवार को उस वक्त सामने आया जब कथित वीडियो क्लिप सोशल मीडिया में वायरल हो गया। उन्होंने बताया कि घटना मलाड में शुक्रवार शाम करीब साढ़े चार बजे की है और उसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं । जांच पश्चिमी उपनगर के डीसीपी (यातायात) की निगरानी में की जाएगी।
 
अधिकारी के मुताबिक एक महिला अपने पति और बच्चे के साथ किसी काम से मलाड गई थी और उसने व्यस्त एसवी रोड़ में कार खड़ी कर दी। उन्होंने बताया कि कार की वजह से यातायात बाधित हो रहा था, जिस पर यातायात पुलिस टोइंग वैन के साथ मौके पर पहुंची। जैसे ही वैन कार को टो कर के ले जाने वाली थी कि महिला बच्चे के साथ कार में जा कर बैठ गई।
 
उन्होंने बताया कि पुलिस ने उससे बाहर आने का अनुरोध किया और स्थिति संभालने के लिए मलाड पुलिस थाने से अधिकारियों को बुलाया गया लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ।
 
वायरल हुए वीडियो में महिला और बच्चा कार में बैठे और यातायात पुलिस उसे टो करके ले जाते हुए दिखाई दे रही है। प्रत्यक्षदर्शियों को पुलिस के इस कारनामे का विरोध करते और उन्हें रुकने का अनुरोध करते भी सुना सकता है। वीडियों में यह भी दिया गया कि महिला पुलिस पर चिल्ला रही है और उन्हें बता रही है कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है और बच्चे को फीड करा रही है।
 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दंपति को पुलिस थाने ले जाया गया जहां पति ने जुर्माना भरा और मामला सुलझ गया।
 
ज्वाइंट कमिश्नर (यातायात) अमितेश कुमार ने कहा, 'डीसीपी (यातायात) को घटना की जांच करने और रविवार तक इसकी रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह पाया गया कि इस घटना में महिला और बच्चे की सुरक्षा को खतरे में डाला गया। इसलिए कांस्टेबल को बर्खास्त कर दिया गया है। 
वीडियो और चित्र सौजन्य : यूट्यूब
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चार साल में बेकार हो जाएंगे डेबिट, क्रेडिट कार्ड और एटीएम : अमिताभ कांत