मुंबई में इमारत गिरने से 12 लोगों की मौत

Webdunia
बुधवार, 26 जुलाई 2017 (02:01 IST)
मुंबई। मुंबई के उपनगर घाटकोपर में मंगलवार को चार मंजिला एक आवासीय इमारत के ढह जाने से एक शिशु और चार महिलाओं सहित 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 11 अन्य घायल हो गए।
 
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख महेश नारवेकर ने बताया कि रात नौ बजे तक 23 लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया, जिनमें से 12 को मृत घोषित कर दिया गया जबकि 11 घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
 
उन्होंने बताया कि तलाश और बचाव अभियान जारी रहेगा। मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने भी रात घटनास्थल का दौरा किया। बीएमसी के मुख्य दमकल अधिकारी पी एस रहांगडाले ने बताया, ‘शुरू में आठ लोगों के मारे जाने की बात कही गई थी, जो गलत थी। दरअसल हताहतों को एक से दूसरे अस्पताल में भेजने के दौरान संख्या को लेकर भ्रम हुआ।’ 
 
इमारत में रहने वाले एक व्यक्ति ने दावा किया कि भूतल पर कुछ वाणिज्यिक गतिविधियां हो रही थीं और इमारत गिरने की यह वजह हो सकती है। रहांगडाले ने बताया कि सात मृतकों में एक तीन महीने का शिशु और चार महिलाएं है।
 
महाराष्ट्र के वित्त मंत्री सुधीर मुनगंतिवार के मुताबिक मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घटना की जांच का आदेश दिया है। मुनगंतिवार के अनुसार फडणवीस ने बीएमसी आयुक्त से 15 दिन में रिपोर्ट सौंपने को कहा है।
 
मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) को भी काम में लगाया गया। घाटकोपर के दामोदर पार्क इलाके में स्थित इस इमारत में करीब 15 परिवार रहते थे।
 
रहांगडाले ने बताया, ‘करीब 75 प्रतिशत मलबा हटा लिया गया है और खोज अभियान जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि मलबे में कहीं और तो नहीं दबा है।'  बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि नगर निकाय के नियंत्रण कक्ष को इस दुर्घटना के बारे में सुबह करीब 10.43 बजे फोन के जरिए जानकारी मिली।
 
उन्होंने बताया कि चार दमकल गाड़ियों, एक बचाव वाहन और एक एंबुलेंस को घटनास्थल पर तुरंत भेजा गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने सुबह तेज आवाज सुनी जैसी मानसून के दौरान बिजली कड़कने से होती है।
 
बगल में रहने वाले एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, ‘इसके बाद मैं अपने घर से बाहर निकला और धूल का गुबार नजर आया, चीख पुकार सुनी। मैंने इमारत का कुछ हिस्सा गिरा हुआ देखा।’ स्थानीय लोगों के मुताबिक यह 35 साल पुरानी इमारत थी।
 
पिछले कुछ दिनों में शहर और इसके उपनगर में भारी बारिश हुयी है हालांकि कल से कुछ राहत मिली है। मुंबई पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए लालबहादुर शास्त्री मार्ग पर यातायात रोककर उन्हें ‘ग्रीन कॉरिडोर’ प्रदान किया। स्थानीय लोगों के मुताबिक इमारत खतरनाक की सूची में नहीं थी। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

Bomb threat : 50 उड़ानों में बम की धमकी मिली, 9 दिन में कंपनियों को 600 करोड़ का नुकसान

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों का फॉर्मूला तय

गुरमीत राम रहीम पर चलेगा मुकदमा, सीएम मान ने दी अभियोजन को मंजूरी

Gold Silver Price Today : चांदी 1 लाख रुपए के पार, सोना 81000 के नए रिकॉर्ड स्तर पर

दो स्‍टेट और 2 मुख्‍यमंत्री, क्‍यों कह रहे हैं बच्‍चे पैदा करो, क्‍या ये सामाजिक मुद्दा है या कोई पॉलिटिकल गेम?

सभी देखें

नवीनतम

जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान बवाल

Maharashtra Assembly Elections 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शिवसेना ने 45 नामों का किया ऐलान , कोपरी-पाचपाखाडी से शिंदे उम्मीदवार

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए RJD ने 6 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की

UP में ऑक्सीजन सिलेंडर विस्फोट में गर्भवती महिला समेत 6 की मौत

Cyclone Dana : दाना की दहशत, 120KM स्पीड वाला चक्रवाती तूफान कितना खतरनाक, क्या बोला IMD

अगला लेख
More