उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू, धामी ने कहा- मंत्रिमंडल विस्तार जल्द

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 21 अगस्त 2024 (12:08 IST)
Monsoon session begins in Uttarakhand: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि प्रदेश मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द ही कभी भी हो सकता है। मीडिया के एक वर्ग में पिछले कुछ समय से राज्य मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलें चल रही हैं। इसी बीच, मुख्‍यमंत्री धामी ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी से मुलाकात की। उत्तराखंड में बुधवार से मानसू‍न सत्र की शुरुआत हुई है। 
 
राज्य विधानसभा के बुधवार से शुरू हो रहे मानूसन सत्र से पहले गैरसैंण में एक समाचार चैनल से बातचीत में धामी ने कहा कि इस संबंध में सभी स्तरों पर चर्चा की गई है। जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी होती है, मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द ही किसी भी समय हो सकता है।
 
प्रदेश में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की हाल में पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के साथ हुई बैठकों ने प्रदेश में इन अटकलों को हवा दी कि प्रदेश में जल्द मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। फिलहाल धामी मंत्रिमंडल में चार रिक्तियां हैं। तीन मंत्री पद तो शुरू से ही खाली हैं जबकि चौथा स्थान पिछले साल परिवहन मंत्री चंदन रामदास के निधन से खाली हुआ है।
 
विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात : मुख्‍यमंत्री धामी ने ट्‍वीट कर बताया कि भराड़ीसैंण, गैरसैंण स्थित विधानसभा भवन में मानसून सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूरी से भेंट की। इससे पहले मंगलवार को मुख्‍यमंत्री धामी ने भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में विधानसभा सत्र के संबंध में मंत्रियों मंत्रीगणों व विधायकगणों के साथ विचार विमर्श किया।
 
तीन विधेयक रखे जाएंगे पटल पर : विधानसभा अध्यक्ष खंडूरी ने सभी दलों से सदन के संचालन में सहयोग की अपील की। इस सत्र में करीब 5000 करोड़ का अनुपूरक विधेयक, उत्तराखंड लोक तथा निजी संपत्ति क्षति वसूली विधेयक, उत्तराखंड खेल विश्वविद्यालय विधेयक, जेडए-एलआर एक्ट उप्र जमींदारी विनाश और भूमि अधिनियम 150 संशोधन के लिए विधेयक पटल पर रखे जाएंगे। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

कांग्रेस का केंद्र सरकार पर अल्पसंख्यकों को दोयम दर्जे के नागरिक बनाने की साजिश का आरोप

Sambhal Violence: संभल हिंसा, SP नेता का आरोप- बरामद हथियारों से गोली चलाती है UP पुलिस

pan 2.0 project : PAN 2.0 आने से क्या अवैध हो जाएगा पुराना PAN Card

ICG ने अंडमान के पास से किया 5500 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त, अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई

LIVE: SC में बोले पीएम मोदी- संविधान की मूल प्रति में भगवान राम

अगला लेख
More